पटना: कोरोना वायरस के संक्रमण काल में आयुर्वेद के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ा है. राजधानी पटना के कदम कुआं में स्थित राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय हॉस्पिटल में इन दिनों इम्यूनिटी बढ़ाने की दवा लेने मरीज पहुंच रहे हैं. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए इम्यूनिटी मजबूत हो, इसे लेकर लोगों में आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को लेकर रुचि बढ़ी है.
पटना के कदम कुआं स्थित राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ विजय शंकर दुबे ने बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए अस्पताल के सभी गेटों को बंद करा कर प्रवेश के लिए मात्र एक गेट को ही खुला रखा गया है. गेट पर गार्ड लोगों से उनकी समस्याएं पूछते हैं और फिर वहां उनकी स्क्रीनिंग की जाती है. लोगों के हाथों को सैनिटाइज कराया जाता है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और फ्लू की शिकायत के वह मरीज जिन्हें कोरोना होने का शक है उन्हें मार्गदर्शन दिया जा रहा है.
इम्यूनिटी बढ़ाने की दवा
अस्पताल परिसर में सभी के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. डॉ. विजय शंकर दुबे ने बताया कि अभी के समय हल्की खांसी, सर्दी के जो मरीज रह रहे हैं वह काफी घबराए हुए आते हैं और ऐसे में उन्हें इम्यूनिटी बढ़ाने और उनके स्ट्रेस को कम करने के लिए कुछ औषधियां आउटडोर से उपलब्ध कराई जा रही हैं.
रोजाना 150 से 200 मरीज पहुंच रहे हैं
डॉ. विजय शंकर दुबे ने बताया कि हॉस्पिटल में किसी भी नए मरीज को एडमिट नहीं किया जा रहा है. नए मरीजों को आउटडोर सर्विस के माध्यम से ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पहले जहां 500 से 600 के करीब रोजाना मरीज पहुंचते थे, वहीं अब डेढ़ सौ के करीब मरीज पहुंच रहे हैं. डॉ विजय शंकर दुबे ने बताया कि अस्पताल के चिकित्सक टेलीफोन के माध्यम से भी मरीजों की काउंसलिंग कर रहे हैं और स्वस्थ्य रहने के लिए आयुर्वेदिक परामर्श दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि अश्वगंधा मुलेठी जैसे आयुर्वेदिक दवाइयां भी मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही हैं.