पटनाः 90 के दशक में कोसी क्षेत्र में आतंक का पर्याय माना जाने वाला कुख्यात पप्पू देव की हार्ट अटैक से मौत (Pappu Dev Died Due To Heart Attack) हो गई थी. सहरसा में पुलिस हिरासत में हुई पप्पू देव की मौत मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग शुक्रवार को राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने की है. इसको लेकर राज्यपाल कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौंपा और राज्यपाल से इस संबंध में मुलाकात के लिए समय की मांगा की. आशुतोष कुमार ने आरोप लगाया कि पुलिस हिरासत में पप्पू देव की हत्या की गई है.
ये भी पढ़ें : पटना में किसान को जिंदा जलाने का आरोप, इलाज के दौरान हुई मौत, लोगों ने किया सड़क जाम
राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने राजभवन से निकलकर कहा कि पप्पू देव के मौत की उच्च स्तरीय जांच हो. राज्यपाल से मुलाकात नहीं हो पाई है. लेकिन उम्मीद है कि एक सप्ताह के अंदर मुलाकात का समय मिलेगा. उन्होंने कहा कि पप्पू देव प्रकरण में प्रशासनिक लापरवाही बरती गई है. पुलिसिया संरक्षण में पप्पू देव की हत्या की गई है.
इसे भी पढ़ें : Extra Coach in train : रेलवे 38 गाड़ियों में 93 अस्थाई डिब्बों को जोड़कर यात्रियों को देगा राहत
आशुतोष कुमार ने आगे कहा कि प्रशासन के संरक्षण में पप्पू देव की हत्या की गई है. ऐसे में जो इस पूरे प्रकरण में संलिप्त हैं, उनसे जांच कराई जाएगी तो पप्पू देव के परिजनों को न्याय नहीं मिलेगा. मामले की जांच रिटायर्ड जज या ईमानदार वरीय पदाधिकारियों की एक टीम से करायी जाय. तभी निष्पक्ष जांच हो सकती है. पुलिस ने अब तक इस मामले में अप्राकृतिक मृत्यु तक का कंप्लेंट दर्ज नहीं किया है. ज्ञात हो कि सहरसा में जमीन विवाद में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद पप्पू देव को गिरफ्तार कर लिया था और सहरसा थाने ले आई थी. रात में अचानक पप्पू के सीने में दर्द उठा. इसके बाद इलाज के लिए अस्पताल लाते-लाते दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- शहाबुद्दीन के सिवान में खान ब्रदर्स का 'आतंक', अयूब खान ने 3 दोस्तों को लगवाया ठिकाने
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP