पटना: आर्थिक तंगी से जूझ रहा पटना नगर निगम अब बकायेदारों पर सख्त होते हुए नजर आ रही है. 2 दिन पहले पटना नगर निगम ने 8 बकायेदारों को संपत्ति जब्त करने की नोटिस भेजी थी. जिसके बाद बकायेदार अब अपना बकाया टैक्स राशि भुगतान कर रहे हैं. अभी तक तीन बकायेदारों ने निगम कार्यालय पहुंच कर सारी बकाया राशि जमा कर दी है. इससे निगम को 7.50 लाख रुपये मिले हैं.
नोटिस के बाद खुली नींद
बकायेदारों के खिलाफ नगर निगम की ओर से संपत्ति जब्त करने को लेकर नोटिस जारी की गई थी. दक्षिणी मंदिरी की बेबी खातून की संपत्ति गुरूवार को जब्त करनी थी. उससे पहले बेबी खातून ने अपना बकाया राशि निगम को जमा कर दी है. इसके अलावा पाटलिपुत्र कॉलोनी के संतोष सिंह ने भी अपनी बकाया राशि को निगम कार्यालय में जमा कर दी है.
क्या कहतीं हैं पीआरओ हर्षिता चौहान
संपत्ति जब्ती को लेकर निगम प्रशासन द्वारा दिए गए नोटिस को लेकर नगर निगम की पीआरओ हर्षिता चौहान ने बताया निगम द्वारा मंगलवार के को टैक्स नहीं भुगतान करने वालो पर नोटिस जारी की गई थी. आज से उनकी संपत्ति भी जब्त होने वाली थी. उससे पहले सभी बकायेदारों ने अपना बकाया राशि जमा करने में लगे हुए है.
ये भी पढ़ें: तेज प्रताप बोले- पहले PM लगवाएं टीका फिर हम लगवाएंगे, नित्यानंद ने कहा- सद्बुद्धि दें भगवान
वहीं, सरकारी विभागों भी निगम का करोड़ो रुपये बकाया राशि रखा है .जिसको लेकर निगम ने सरकारी विभागों पर कार्रवाई के लिए नगर विकास विभाग को पत्र लिखकर करवाई करने के लिए सरकार से आदेश मांगा है. आदेश मिलते ही निगम सरकारी विभागों पर अपनी सख्ती बरतना शुरू कर देगा.