ETV Bharat / state

'बहन रोहिणी आपने बेटियों का सर गर्व से ऊंचा किया है.. अब आप पर कभी कमेंट नहीं करूंगी', मांझी की बहू का प्रण - आरजेडी चीफ लालू यादव

पिता लालू यादव को किडनी डोनेट करने पर विरोधी भी रोहिणी आचार्य की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. इसी कड़ी में दीपा मांझी ने रोहिणी आचार्य की तारीफ की (Deepa Manjhi praised Rohini Acharya) है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मैं प्रण लेतीं हूं कि तुम्हारे ऊपर कभी कोई टिप्पणी नहीं करूंगी.'

Deepa Manjhi praised Rohini Acharya
Deepa Manjhi praised Rohini Acharya
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 12:15 PM IST

पटना: अक्सर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी और आरजेडी चीफ लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ी रहती है. दोनों एक-दूसरे पर तीखी टिप्पणी करती हैं लेकिन अब दोनों के बीच ट्विटर वॉर नहीं होगा. दरअसल लालू को अपनी एक किडनी दान करने वालीं रोहिणी के इस कदम से दीपा मांझी काफी प्रभावित हुई हैं. उन्होंने ऐलान किया है कि अब कभी उनके ऊपर कोई टिप्पणी नहीं करेंगी. दीपा ने कहा कि रोहिणी ने भारतीय बेटियों का सर गर्व से ऊंचा किया है. उनको इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: 'बेटी हो तो रोहिणी आचार्य जैसी.. आप उदाहरण होंगी आने वाली पीढ़ियों के लिए', गिरिराज ने की तारीफ

दीपा मांझी ने रोहिणी आचार्य की तारीफ की: अपने ट्विटर हैंडल पर दीपा संतोष मांझी ने लिखा, "बहन रोहिणी आचार्य आज मैं प्रण लेतीं हूं कि तुम्हारे उपर कभी कोई टिप्पणी नहीं करूंगी. आज तुमने भारतीय बेटियों का सर गर्व से उंचा किया है वह इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. मैं बस इतना ही कहूंगी जल्द स्वस्थ हो जाओ वीर सूरमा अस्पताल के बेड पर अच्छे नहीं लगते."

  • बहन @RohiniAcharya2 आज मैं प्रण लेतीं हूं कि तुम्हारे उपर कभी कोई टिप्पणी नहीं करूंगी।आज तुमने भारतीय बेटियों का सर गर्व से उंचा किया है वह इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा।
    मैं बस इतना ही कहूंगी जल्द स्वस्थ हो जाओ वीर सूरमा अस्पताल के बेड पर अच्छे नहीं लगतें।

    — Deepa Santosh Manjhi (@dipamanjhi) December 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रोहिणी आचार्य ने लालू को किडनी दान किया: लालू प्रसाद की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने कई स्वास्थ्य जटिलताओं से जूझ रहे अपने बीमार पिता को एक किडनी दान की है. ट्विटर पर काफी सक्रिय और बीजेपी की आलोचना करने वाली रोहिणी अपने पति और बच्चों के साथ सिंगापुर में रहती हैं. पिछले दिनों लालू प्रसाद सिंगापुर गए थे, जहां डॉक्टरों ने उनके कई परीक्षण किए. उनके साथ, रोहिणी ने भी डोनर के रूप में परीक्षण किया और डॉक्टरों ने प्रत्यारोपण के लिए अपनी मंजूरी दे दी थी.

ये भी पढे़ं- मीसा का भावुक पोस्ट- 'ICU में पापा पूछे रोहिणी कैसी है'

पटना: अक्सर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी और आरजेडी चीफ लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ी रहती है. दोनों एक-दूसरे पर तीखी टिप्पणी करती हैं लेकिन अब दोनों के बीच ट्विटर वॉर नहीं होगा. दरअसल लालू को अपनी एक किडनी दान करने वालीं रोहिणी के इस कदम से दीपा मांझी काफी प्रभावित हुई हैं. उन्होंने ऐलान किया है कि अब कभी उनके ऊपर कोई टिप्पणी नहीं करेंगी. दीपा ने कहा कि रोहिणी ने भारतीय बेटियों का सर गर्व से ऊंचा किया है. उनको इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: 'बेटी हो तो रोहिणी आचार्य जैसी.. आप उदाहरण होंगी आने वाली पीढ़ियों के लिए', गिरिराज ने की तारीफ

दीपा मांझी ने रोहिणी आचार्य की तारीफ की: अपने ट्विटर हैंडल पर दीपा संतोष मांझी ने लिखा, "बहन रोहिणी आचार्य आज मैं प्रण लेतीं हूं कि तुम्हारे उपर कभी कोई टिप्पणी नहीं करूंगी. आज तुमने भारतीय बेटियों का सर गर्व से उंचा किया है वह इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. मैं बस इतना ही कहूंगी जल्द स्वस्थ हो जाओ वीर सूरमा अस्पताल के बेड पर अच्छे नहीं लगते."

  • बहन @RohiniAcharya2 आज मैं प्रण लेतीं हूं कि तुम्हारे उपर कभी कोई टिप्पणी नहीं करूंगी।आज तुमने भारतीय बेटियों का सर गर्व से उंचा किया है वह इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा।
    मैं बस इतना ही कहूंगी जल्द स्वस्थ हो जाओ वीर सूरमा अस्पताल के बेड पर अच्छे नहीं लगतें।

    — Deepa Santosh Manjhi (@dipamanjhi) December 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रोहिणी आचार्य ने लालू को किडनी दान किया: लालू प्रसाद की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने कई स्वास्थ्य जटिलताओं से जूझ रहे अपने बीमार पिता को एक किडनी दान की है. ट्विटर पर काफी सक्रिय और बीजेपी की आलोचना करने वाली रोहिणी अपने पति और बच्चों के साथ सिंगापुर में रहती हैं. पिछले दिनों लालू प्रसाद सिंगापुर गए थे, जहां डॉक्टरों ने उनके कई परीक्षण किए. उनके साथ, रोहिणी ने भी डोनर के रूप में परीक्षण किया और डॉक्टरों ने प्रत्यारोपण के लिए अपनी मंजूरी दे दी थी.

ये भी पढे़ं- मीसा का भावुक पोस्ट- 'ICU में पापा पूछे रोहिणी कैसी है'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.