पटना: पटना में गंगा का जलस्तर में घटने लगा है. इससे महापर्व छठ के व्रतियों की मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. गंगा के जलस्तर में कमी आने से घाटों पर दलदल की स्थिति बनी हुई है. अब दलदल को दुरुस्त करने और बैरिकेडिंग को आगे शिफ्ट करने का कार्य शुरू कर दिया है. पटना के डीडीसी तनय सुल्तानिया ने कृष्ण घाट का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि यह काम आज ही देर शाम तक पूरा कर लिया जाएगा. घाटों की स्थिति सुधारने में भी जिला प्रशासन जुट गया है.
आगे शिफ्ट की जाएगी बैरिकेडिंग: डाला छठ का पहला अर्घ्य 19 अक्टूबर को दिया जाएगा. ऐसे में सिर्फ दो दिन बचे हैं. अब पानी उतरने के बाद घाटों को ठीक करना नगर निगम के लिए चुनौती होगी. पटना के डीडीसी ने कहा कि नगर निगम और पटना जिला प्रशासन की ओर से काफी संख्या में मजदूर लगाए गए हैं.
पटना में गंगा के जलस्तर में कमी: उन्होंने कहा कि गंगा के जलस्तर में तेजी से गिरावट हुई है. इस वजह से कई घाटों पर दलदल की स्थिति बन गई है. इस दलदल की स्थिति से निपटने के लिए कार्य जारी है. दलदल वाली जगह पर बालू का छिड़काव कराया जा रहा है. तीन शिफ्ट में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लगाई गई बैरिकेडिंग को खोलकर आगे के लिए शिफ्ट किया जाएगा.
"जलस्तर में कमी आने की वजह से कई घाटों पर अब श्रद्धालुओं के स्नान के लायक स्थिति नहीं बची है. ऐसे में अब विभिन्न छठ घाटों पर घूम-घूम कर संभावना देखी जा रही है कि कहां पर छठ घाट को और आगे के लिए शिफ्ट किया जा सकता है. कृष्ण घाट पर भी यह संभावना देखी गई है और जिन-जिन घाटों पर संभावना बन रही है वहां बैरिकेडिंग खोलकर उस बैरिकेडिंग को और आगे के लिए शिफ्ट किया जाएगा." - तनय सुल्तानिया, डीडीसी, पटना
ये भी पढ़ें
आज से नहाय खाय के साथ महापर्व छठ की शुरुआत, जानें कैसे करें छठी मईया को खुश
छठ में गंगाजल का है विशेष महत्व, लेकिन पटना की घाटों से दूर हुई गंगा, व्रतियों की बढ़ी परेशानी
घाटों पर वाच टावर से रखी जाएगी निगरानी, विधायक ने लिया छठ की तैयारियों का जायजा