ETV Bharat / state

पटना के सभी छठ घाट व्रतियों के लिए सजकर तैयार, आज दिया जाएगा पहला अर्घ्य - chhath mahaparv in patna

घाटों पर छठ व्रतियों को कोई परेशानी ना हो इसका खास ख्याल रखा गया है. काम में लगे कर्मचारी और मजदूर घाटों को जल्द से जल्द सजाकर तैयार करने में लगे हैं. क्योंकि दोपहर बाद छठ व्रतियों का घाटों पर आना शुरू हो जाएगा.

घाटों पर सजावट
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 1:04 PM IST

पटनाः लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन छठ व्रती घाटों पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने पहुंचते हैं. इसको लेकर राजधानी के तमाम घाटों पर जिला प्रशासन सौंदर्यीकरण का काम करा रहा है. पटना के कई घाटों पर जिला प्रशासन के जरिए केले के थंभ और बैलून से घाटों को सजाया जा रहा है. घाटों पर अच्छी व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन गंभीर दिख रहा है.

patna
घाट पर मौजूद लोग

आखिरी चरण में है घाटों को सजाने का काम
शहर के कई घाटों पर गंगा नदी में की गई बैरिकेटिंग पर केले के थंभ और बैलून के जरिए सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. मजदूर बैरिकेटिंग पर चढ़कर केले के थंभ लगाते दिख रहे है. छठ व्रतियों को कोई परेशानी ना हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. काम में लगे कर्मचारी और मजदूर घाटों को जल्द से जल्द सजाकर तैयार करने में लगे हैं. क्योंकि दोपहर बाद छठ व्रतियों का घाटों पर आना शुरू हो जाएगा.

patna
घाटों की सजावट करवाते लोग

छठव्रती डूबते सूर्य को देंगे अर्घ्य
बता दें कि आज छठपर्व का तीसरा दिन है. आज डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. शाम को पूरी तैयारी के साथ बांस की टोकरी में अर्घ्य का सूप सजाया जाता है और व्रती के साथ परिवार और पड़ोसी अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने घाट पर जाते हैं. सभी छठव्रती एक साथ तलाब या नदी के किनारे इकट्ठा होकर सामूहिक रूप से अर्घ्य दान संपन्न करते हैं. सूर्य को दूध और जल का अर्घ्य दिया जाता है. इसके बाद छठ मैया की भरे सूप से पूजा की जाती है.

जानकारी देते संवाददाता

पटनाः लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन छठ व्रती घाटों पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने पहुंचते हैं. इसको लेकर राजधानी के तमाम घाटों पर जिला प्रशासन सौंदर्यीकरण का काम करा रहा है. पटना के कई घाटों पर जिला प्रशासन के जरिए केले के थंभ और बैलून से घाटों को सजाया जा रहा है. घाटों पर अच्छी व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन गंभीर दिख रहा है.

patna
घाट पर मौजूद लोग

आखिरी चरण में है घाटों को सजाने का काम
शहर के कई घाटों पर गंगा नदी में की गई बैरिकेटिंग पर केले के थंभ और बैलून के जरिए सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. मजदूर बैरिकेटिंग पर चढ़कर केले के थंभ लगाते दिख रहे है. छठ व्रतियों को कोई परेशानी ना हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. काम में लगे कर्मचारी और मजदूर घाटों को जल्द से जल्द सजाकर तैयार करने में लगे हैं. क्योंकि दोपहर बाद छठ व्रतियों का घाटों पर आना शुरू हो जाएगा.

patna
घाटों की सजावट करवाते लोग

छठव्रती डूबते सूर्य को देंगे अर्घ्य
बता दें कि आज छठपर्व का तीसरा दिन है. आज डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. शाम को पूरी तैयारी के साथ बांस की टोकरी में अर्घ्य का सूप सजाया जाता है और व्रती के साथ परिवार और पड़ोसी अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने घाट पर जाते हैं. सभी छठव्रती एक साथ तलाब या नदी के किनारे इकट्ठा होकर सामूहिक रूप से अर्घ्य दान संपन्न करते हैं. सूर्य को दूध और जल का अर्घ्य दिया जाता है. इसके बाद छठ मैया की भरे सूप से पूजा की जाती है.

जानकारी देते संवाददाता
Intro:लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर छठ व्रती घाटों पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने पहुंचते हैं और इसको लेकर राजधानी पटना के तमाम घाटों पर जिला प्रशासन के द्वारा सौंदर्य करण करवाने का काम तेजी से चल रहा है और इसी कड़ी में पटना के कई घाटों पर जिला प्रशासन के द्वारा केले के थम्ब और बैलून के द्वारा घाटों का सौंदर्य करण किया जा रहा है जिला प्रशासन दरअसल इस बार घाटों के सौंदर्यीकरण को लेकर भी गंभीर दिख रहा है


Body:और इसी कड़ी में पटना के कई घाटों पर केले के थंभ और बैलून के द्वारा गंगा नदी में की गई बैरिकेटिंग के उनपर केले के थंभ और बैलूनों के द्वारा सौन्द्रीयकरण का काम किया जा रहा है मजदूर बैरिकेटिंग पर चढ़कर केले के थंभ और बैलून लगाते दिख रहे है...


Conclusion:कल घाटो पर आने वाले छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसको लेकर हर छठ घाटो पर आखरी चरण में कार्य चल रहा है और इस कड़ी में पटना के तमाम घाटो का सौन्द्रीयकरण का काम आखरी चरण में है वही पटना के रानी घाट पर चल रहे सौन्द्रीयकरण का जायजा लिया हमारे संवाददाता नीरज त्रिपाठी ने...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.