पटना: पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद से कई तरह की बाते निकलकर सामने आ रही है. जहां एक तरफ बीजेपी इस बैठक को लेकर लगातार हमलावार है वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इससे काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री से मिलने के बाद सीधे एयरपोर्ट पहुंचे तेजस्वी ने विपक्षी एकता की बैठक पर कहा कि ये ऐतिहासिक बैठक हुई है. बिहार की धरती ज्ञान की धरती है. ये लोकतंत्र की जननी है जहां से बड़े-बड़े आंदोलन हुए. इसमें चाहे चंपारण में हुए आंदोलन से परिवर्तन हुआ हो या इमरजेंसी के खिलाफ जेपी ने जो मूवमेंट किया था सभी शामिल है.
पढ़ें-Opposition Meeting: 'जब हमारे मुद्दे एक तो वोट का बिखराव क्यों होने दें?' तेजस्वी ने कहा- मिलकर लड़ेंगे चुनाव
जनता की मांग पर हुए एकजुट: वहीं तेजस्वी ने आगे इस बैठक को लेकर कि पटना में इतनी बड़ी बैठक हुई है जिसमें कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एकमत होकर गोल बंद होने का ऐलान किया. ये कोई अपने हित के लिए नहीं कर रहा है बल्कि जनता की मांग पर लोग एकजुट हुए हैं. जनता मोदी पर बात नहीं करना चाहती है. अगला जो चुनाव है वह जनता का चुनाव है. ये कोई विशेष व्यक्ति का चुनाव नहीं है. देशवासियों के मुद्दे पर चुनाव होगा.
"ये ऐतिहासिक बैठक हुई है. बिहार की धरती ज्ञान की धरती है. ये लोकतंत्र की जननी है जहां से बड़े-बड़े आंदोलन हुए.पटना में इतनी बड़ी बैठक हुई है जिसमें कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एकमत होकर गोल बंद होने का ऐलान किया. ये कोई अपने हित के लिए नहीं कर रहा है बल्कि जनता की मांग पर लोग एकजुट हुए हैं. जनता मोदी पर बात नहीं करना चाहती है. अगला जो चुनाव है वह जनता का चुनाव है."-तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री बिहार
बीजेपी को बौखलाहट: केजरीवाल की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है. सारी बातें हो चुकी है. किसी को कुछ कहना नहीं है बहुत ही अच्छा मीटिंग ती. अगली बैठक शिमला में होगी उसके बाद कैसे क्या रणनीति बनेगी उस पर प्रोग्राम बनेगा. उसमें डिटेल में बातें होंगी और सारी बातें सामने आएंगी. अमित शाह के फोटो सेशन वाले बयान पर उन्होंने कहा कि वह लोग यही करते हैं. उन लोगों का यही काम है हम लोग जनता के हित के लिए एकजुट हुए हैं. उन्होंने साफ साफ कहा की जनता की मांग पर पूरे देश के विपक्ष एकजुट हो रहे है तो बीजेपी को बौखलाहट हो रही है.