पटना: बिहार विधानसभा सत्र का 15 वां दिन है. बिहार सरकार में मंत्री रामसूरत राय के भाई की जमीन पर बने स्कूल से शराब की बरामदगी मुद्दे पर विवाद जारी है. शनिवार को भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे को जोरदार तरीके से सदन में उठाया. उन्होंने मंत्री से इस्तीफा मांगने की मांग की. तेजस्वी शराबबंदी से जुड़ी बात को सदन में रख रहे थे. इसी बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भड़क गए और तेजस्वी पर आसन की बात नहीं मनाने का आरोप लगाया.
दोनों नेताओं के बीच जमकर तीखी बहस हुई. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जो सवाल या मुद्दे पहले से दिये गये हैं, सदन में उसपर चर्चा हो. नेता प्रतिपक्ष उन मुद्दों पर बात ना करें, जो पहले से सदन को नहीं दिया गया हो. किसी मंत्री के पिता और परिवार के अन्य सदस्यों का नाम सदन में लेना सदन के नियम के खिलाफ है. सदन केवल नेता प्रतिपक्ष का नहीं सबका है, ऐसे में वो नियमों का पालन करें.
तेजस्वी यादव - ' विपक्ष की बात सदन को सुननी होगी. साक्ष्य दे रहा हूं, मंत्री पर सरकार कार्रवाई करें'
डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद - 'यह ठीक नहीं है. बर्दाश्त नहीं किया जाएगा'
ये भी पढ़ें: नियमावली के तहत सदन की कार्यवाही नहीं चलने दे रहा है विपक्ष: श्रवण कुमार
'हमारे पास सबूत हैं कि स्कूल मंत्री जी के भाई का है. लेकिन सरकार उन्हें बचा रही है, बिहार में कानून है तो आरोपी को संरक्षण क्यों दिया जा रहा है. अब सुनने-समझने का वक्त नहीं है. आरोपी के खिलाफ जांच किया जाए': तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता
विधानसभा की दूसरी पाली की कार्यवाही में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधानसभा में 50 मिनट तक बोलेंगे. विपक्ष के सभी विधायकों ने अपना समय नेता प्रतिपक्ष को दे दिया है.