ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना से मृत्यु दर राष्ट्रीय स्तर से काफी काम, रिकवरी रेट 77 फीसदी

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 170 लोग स्वस्थ हुए हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 238 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि अब तक 7,544 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं और इस प्रकार बिहार का रिकवरी रेट 77 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय रिकवरी रेट 59 प्रतिशत है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 10:28 PM IST

पटना: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि टेस्टिंग कैपेसिटी को बढ़ाकर कम से कम 15 हजार प्रतिदिन करने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग काम करें. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि 24 घंटे में 238 नए मामले आए हैं. ऐसे बिहार का रिकवरी रेट 77 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय रिकवरी रेट 59 प्रतिशत है. बिहार में अभी 1025 कंटेनमेंट जोन है.

patna
अनुपम कुमार, सचिव, पीआरडी

3 लाख 69 हजार 207 राशन कार्ड वितरित

पीआरडी के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि अभी तक गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के लिए 22 लाख 79 हजार 552 नए राशन कार्ड बनाए जा चुके हैं. राशन कार्ड का वितरण भी काफी तेजी से चल रहा है और अब तक 03 लाख 69 हजार 207 राशन कार्ड वितरित किए जा चुके हैं. रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता है और लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 4 लाख 78 हजार से अधिक योजनाओं के अंतर्गत लगभग 09 करोड़ 09 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है.

patna
लोकेश कुमार सिंह, सचिव, स्वास्थ्य विभाग

2 लाख 20 हजार 890 सैंपल्स की हुई जांच

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 170 लोग स्वस्थ हुए हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 238 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि अब तक 7,544 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं और इस प्रकार बिहार का रिकवरी रेट 77 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय रिकवरी रेट 59 प्रतिशत है. अभी बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के मात्र 2,132 एक्टिव मामले हैं. पिछले 24 घंटे में 8,231 सैंपल्स की जांच की गई है. बिहार में अब तक 2 लाख 20 हजार 890 सैंपल्स की जांच की गई है. सरकार के निर्देश के अनुसार टेस्टिंग क्षमता बढ़ाई गई है और शीघ्र ही निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

5 करोड़ 76 लाख 91 हजार का काटा गया फाइन

अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि 1 जून 2020 से गृह मंत्रालय की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है. 1 जून से अब तक कुल 26 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 66 लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं. इस दौरान 22,109 वाहन जब्त किए गए हैं. इससे कुल 5 करोड़ 76 लाख 91 हजार 110 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है. पिछले 24 घंटे में अवरोध पैदा करने के दौरान 567 वाहनों को जब्त किया गया है और 16 लाख 01 हजार 700 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल किए गए हैं. कोविड-19 से निपटने के लिये उठाए जा रहे कदमों और नए दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाए जा रहे हैं.

पटना: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि टेस्टिंग कैपेसिटी को बढ़ाकर कम से कम 15 हजार प्रतिदिन करने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग काम करें. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि 24 घंटे में 238 नए मामले आए हैं. ऐसे बिहार का रिकवरी रेट 77 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय रिकवरी रेट 59 प्रतिशत है. बिहार में अभी 1025 कंटेनमेंट जोन है.

patna
अनुपम कुमार, सचिव, पीआरडी

3 लाख 69 हजार 207 राशन कार्ड वितरित

पीआरडी के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि अभी तक गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के लिए 22 लाख 79 हजार 552 नए राशन कार्ड बनाए जा चुके हैं. राशन कार्ड का वितरण भी काफी तेजी से चल रहा है और अब तक 03 लाख 69 हजार 207 राशन कार्ड वितरित किए जा चुके हैं. रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता है और लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 4 लाख 78 हजार से अधिक योजनाओं के अंतर्गत लगभग 09 करोड़ 09 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है.

patna
लोकेश कुमार सिंह, सचिव, स्वास्थ्य विभाग

2 लाख 20 हजार 890 सैंपल्स की हुई जांच

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 170 लोग स्वस्थ हुए हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 238 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि अब तक 7,544 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं और इस प्रकार बिहार का रिकवरी रेट 77 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय रिकवरी रेट 59 प्रतिशत है. अभी बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के मात्र 2,132 एक्टिव मामले हैं. पिछले 24 घंटे में 8,231 सैंपल्स की जांच की गई है. बिहार में अब तक 2 लाख 20 हजार 890 सैंपल्स की जांच की गई है. सरकार के निर्देश के अनुसार टेस्टिंग क्षमता बढ़ाई गई है और शीघ्र ही निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

5 करोड़ 76 लाख 91 हजार का काटा गया फाइन

अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि 1 जून 2020 से गृह मंत्रालय की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है. 1 जून से अब तक कुल 26 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 66 लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं. इस दौरान 22,109 वाहन जब्त किए गए हैं. इससे कुल 5 करोड़ 76 लाख 91 हजार 110 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है. पिछले 24 घंटे में अवरोध पैदा करने के दौरान 567 वाहनों को जब्त किया गया है और 16 लाख 01 हजार 700 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल किए गए हैं. कोविड-19 से निपटने के लिये उठाए जा रहे कदमों और नए दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.