पटना: पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय थाने की अकुरी गांव में आये 19 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक पालीगंज थाने के अकुरी गांव निवासी सागर महतो के यहां शादी समारोह थी. उसी में शामिल होने के लिए अरवल जिला अंतर्गत परासी थाने के रामलगन विघा गांव निवासी अखिलेश महतो का 19 वर्षीय पुत्र विकास कुमार आया हुआ था.
ये भी पढ़ें: निर्वाचन आयोग को भंग किया जाए, इसके सदस्यों की जांच हो: आनंद शर्मा
संदेश थाने इलाके से शव बरामद
शादी के बाद युवक अपने फुफेरे भाई के साथ सोन नदी में स्नान करने गया था. स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चला गया. जिसके कारण वह डूब गया. भाई के शोर मचाने के बाद ग्रामीण मौके पर जुट गए और सोन नदी में डूबे युवक की खोजबीन करने लगे. लेकिन नदी में तेज पानी की धार होने के कारण शव नहीं मिल सका. पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को सूचना देकर शव नदी से खोजने के लिए बुलाया. लेकिन अथक प्रयास करने के बाद आज भोजपुर जिले के संदेश थाने इलाके से शव बरामद किया गया.
सरकार से मुआवजे की मांग
पालीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. मृतक विकास के पिता अखिलेश महतो ने बताया कि दो दिन पूर्व शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया हुआ था. शादी के बाद भाई के साथ सोन नदी में स्नान करने गया था. स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चला गया. जिसके कारण वह डूब गया. उन्होंने सरकार से पर्याप्त मुआवजे की मांग की है.
पालीगंज अनुमंडल अस्पताल चिकित्सक आर नारायण ने बताया कि पालीगंज पुलिस ने एक युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए लाया है. बताया गया है कि सोन नदी में डूबने के कारण मौत हुई है. मृतक अरवल जिला अंतर्गत रामलगन विघा निवासी अखिलेश महतो का पुत्र विकास कुमार का है.