पटना: बिहार के मुंगेर से जेडीयू विधायक मेवालाल चौधरी की पत्नी सह तारापुर की पूर्व विधायक नीता चौधरी की मृत्यु हो गई है. 27 मई को एक शादी समारोह से लौटने के बाद घरेलू सिलेंडर में लीकेज से लगी आग में, वो पूरी तरह झुलस गई थी. इस हादसे में जेडीयू विधायक भी उन्हें बचाने के चलते झुलस गए थे. आज उनकी पत्नी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
कैसे हुआ था हादसा
- 27 मई की देर रात नीता चौधरी अपने पति के साथ शादी समारोह से वापस घर लौटी थी.
- इसके बाद उन्होंने दूध गर्म करने के लिए रसोई घर का रुख किया.
- रसोई में घरेलू सिलेंडर में पहले से लीकेज हो रहा था.
- जैसे ही नीता ने लाइटर जलाया, एक आग का गोला भभक उठा.
- क्योंकि नीता सिल्क की साड़ी पहने हुई थी, इसके चलते तेजी से उनकी साड़ी में आग लग गई.
-
नहीं फटा था सिलेंडर, गैस रिसाव से उठे आग के गोले में झुलस गईं जेडीयू MLA की पत्नी
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) May 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/VhP7wDNTJ8
">नहीं फटा था सिलेंडर, गैस रिसाव से उठे आग के गोले में झुलस गईं जेडीयू MLA की पत्नी
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) May 28, 2019
https://t.co/VhP7wDNTJ8नहीं फटा था सिलेंडर, गैस रिसाव से उठे आग के गोले में झुलस गईं जेडीयू MLA की पत्नी
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) May 28, 2019
https://t.co/VhP7wDNTJ8
-
- पत्नी की चीख सुनकर, उन्हें बचाने गए पति मेवालाल भी जल गए.
- दोनों को पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया.
- डॉक्टरों के मुताबिक नीता 90 प्रतिशत जल गईं थीं.
- इसके बाद गंभीर हालत में उन्हें दिल्ली रेफर किया गया.
- यहां दोनों दंपत्ति का इलाज चल रहा था.
- आज नीता ने इलाज के दौरान अपनी अंतिम सांस ली.