ETV Bharat / state

नहीं रहीं JDU विधायक की पत्नी नीता चौधरी, गैस लीकेज में पूरी तरह गई थी झुलस - pmch

बिहार के मुंगरे से जेडीयू विधायक मेवालाल चौधरी की पत्नी सह पूर्व विधायक नीता चौधरी की मृत्यु हो गई है. वो बीते 27 मई की रात को गैस लीकेज से पूरी तरह झुलस गई थीं. दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था.

death-of-jdu-mla-wife-by-burning-in-munger-1
author img

By

Published : Jun 2, 2019, 12:26 PM IST

पटना: बिहार के मुंगेर से जेडीयू विधायक मेवालाल चौधरी की पत्नी सह तारापुर की पूर्व विधायक नीता चौधरी की मृत्यु हो गई है. 27 मई को एक शादी समारोह से लौटने के बाद घरेलू सिलेंडर में लीकेज से लगी आग में, वो पूरी तरह झुलस गई थी. इस हादसे में जेडीयू विधायक भी उन्हें बचाने के चलते झुलस गए थे. आज उनकी पत्नी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

कैसे हुआ था हादसा

  • 27 मई की देर रात नीता चौधरी अपने पति के साथ शादी समारोह से वापस घर लौटी थी.
  • इसके बाद उन्होंने दूध गर्म करने के लिए रसोई घर का रुख किया.
  • रसोई में घरेलू सिलेंडर में पहले से लीकेज हो रहा था.
  • जैसे ही नीता ने लाइटर जलाया, एक आग का गोला भभक उठा.
  • क्योंकि नीता सिल्क की साड़ी पहने हुई थी, इसके चलते तेजी से उनकी साड़ी में आग लग गई.
    • नहीं फटा था सिलेंडर, गैस रिसाव से उठे आग के गोले में झुलस गईं जेडीयू MLA की पत्नी
      https://t.co/VhP7wDNTJ8

      — Etv Bihar (@etvbharatbihar) May 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • पत्नी की चीख सुनकर, उन्हें बचाने गए पति मेवालाल भी जल गए.
  • दोनों को पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया.
  • डॉक्टरों के मुताबिक नीता 90 प्रतिशत जल गईं थीं.
  • इसके बाद गंभीर हालत में उन्हें दिल्ली रेफर किया गया.
  • यहां दोनों दंपत्ति का इलाज चल रहा था.
  • आज नीता ने इलाज के दौरान अपनी अंतिम सांस ली.

पटना: बिहार के मुंगेर से जेडीयू विधायक मेवालाल चौधरी की पत्नी सह तारापुर की पूर्व विधायक नीता चौधरी की मृत्यु हो गई है. 27 मई को एक शादी समारोह से लौटने के बाद घरेलू सिलेंडर में लीकेज से लगी आग में, वो पूरी तरह झुलस गई थी. इस हादसे में जेडीयू विधायक भी उन्हें बचाने के चलते झुलस गए थे. आज उनकी पत्नी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

कैसे हुआ था हादसा

  • 27 मई की देर रात नीता चौधरी अपने पति के साथ शादी समारोह से वापस घर लौटी थी.
  • इसके बाद उन्होंने दूध गर्म करने के लिए रसोई घर का रुख किया.
  • रसोई में घरेलू सिलेंडर में पहले से लीकेज हो रहा था.
  • जैसे ही नीता ने लाइटर जलाया, एक आग का गोला भभक उठा.
  • क्योंकि नीता सिल्क की साड़ी पहने हुई थी, इसके चलते तेजी से उनकी साड़ी में आग लग गई.
    • नहीं फटा था सिलेंडर, गैस रिसाव से उठे आग के गोले में झुलस गईं जेडीयू MLA की पत्नी
      https://t.co/VhP7wDNTJ8

      — Etv Bihar (@etvbharatbihar) May 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • पत्नी की चीख सुनकर, उन्हें बचाने गए पति मेवालाल भी जल गए.
  • दोनों को पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया.
  • डॉक्टरों के मुताबिक नीता 90 प्रतिशत जल गईं थीं.
  • इसके बाद गंभीर हालत में उन्हें दिल्ली रेफर किया गया.
  • यहां दोनों दंपत्ति का इलाज चल रहा था.
  • आज नीता ने इलाज के दौरान अपनी अंतिम सांस ली.
Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.