पटना: कोरोना वायरस के संक्रमण से नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई. मौत की पुष्टि करते हुए अस्पताल के अधीक्षक डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा ने बताया कि इसमें रोहतास जिले की 65 वर्षीय महिला, सारण जिले की 41 वर्षीय महिला, पटना के 70 और 56 वर्षीय पुरूष शामिल हैं.
कई गंभीर बीमारी से ग्रसित
यह सभी मरीज पूर्व से ही अस्थमा और हाइपरटेंशन जैसे कई गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. इन सभी मरीजों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा था. स्थिति गंभीर होने के कारण इस अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां इन सभी की मौत इलाज के दौरान हो गई.
अस्पताल प्रशासन में हड़कंप
चार कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं अस्पताल में हो रहे लगातार मौत से स्वास्थय विभाग भी परेशान है. बता दें कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये सरकार ने फिर से पूरे बिहार में लॉकडाउन लागू कर दिया है. इसके बावजूद मरीजों की संख्या में बड़े पैमाने पर इजाफा हो रहा है.