पटना: मालसलामी थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास पानी भरे गड्ढ़े से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. मृतक ट्रक में उपचालक के रूप में काम करता था. इधर, मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
'शव मिलने से इलाके में हड़कंप'
इलाके में शव मिलने के बाद घटना स्थल पर दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना के बारे में ट्रक चालक गुरु प्रसाद ने बताया कि वे और उसके साथी कोलकाता से पटना आटा लेकर आए हुए थे. सुबह तक हमलोग साथ में थे. सुबह में पानी लाने की बात कहकर वो निकला था. काफी खोजबीन के बाद उसका शव बाजार समिति के आईटीसी गोदाम के पास पानी से भरे गड्ढे से बरामद किया गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना के बाद मालसलामी थाना प्रभारी सुदामा सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मामले को लेकर उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. फिलहाल मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.