पटना: बिहार की राजधानी पटना अंतर्गत बिहटा में ससुराल से युवक निकलकर वापस अपने घर जा रहा था. तभी उसकी सोन नदी में डूबने से मौत (Person Dies In Patna) हो गई थी. बिहटा थानाक्षेत्र के बेंदौल सोन बालू घाट स्थित सोन नदी में रविवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव को देखने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को नदी में लाश होने की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सोन नदी से युवक के शव को बाहर निकाला. मृतक के पॉकेट से मिले पहचान पत्र से उसकी पहचान कर ली गई.
ये भी पढ़ें-पटना: नहाने के दौरान गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत
दो दिनों से था युवक गायब: मृतक युवक की पहचान बिहटा थानाक्षेत्र के तरेगना गांव निवासी स्व अजय राय के बेटे कृष्णा पटेल के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर, मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.
सावित्री व्रत के लिए गया था ससुराल: कृष्णा पटेल दो दिन पहले शुक्रवार को वट सावित्री व्रत के लिए अपने ससुराल बहियारा (जिला भोजपुर) गया हुआ था. वहां से पूजा समाप्त करने के बाद सोन नदी के रास्ते से वापस अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में गिर गया. जिसमें डूबकर उसकी मौत हो गई. इधर जब वह युवक घर पर नहीं पहुंचा, तो युवक की खोजबीन शुरू कर दी गई.
इसी कड़ी में रविवार की सुबह बेंदौल गांव के पास एक युवक के शव मिलने की सूचना मिली. जिसके बाद मृतक युवक के परिजन सोन बालू घाट पर पहुंचकर शव की पहचान किए.बताया जाता है कि युवक मजदूरी का काम करता था. 2015 में भोजपुर जिले के चांदी थाना के बहियारा गांव निवासी राजदेव सिंह की पुत्री माधुरी देवी से शादी हुई थी. शादी के बाद मृतक युवक के दो बच्चे हैं. जिसकी पहचान आर्यन कुमार और अनन्या कुमारी है. इधर मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है.
जांच में दो दिनों से जुटी थी पुलिस: बिहटा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 'थानाक्षेत्र के बेंदौल गांव के सोन नदी से एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना लाया गया'. सारी कानूनी प्रक्रिया करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया गया है. जांच के क्रम में प्रथम दृष्टया युवक की डूबने से मौत प्रतीत होती है. जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा.