पटना: राजधानी पटना में युवक की संदिग्ध मौत (Suspicious death of youth in Patna) हो गई है. बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित आईआईटी की तैयारी करने वाले 18 वर्षीय छात्र का संदिग्ध अवस्था मे शव मिला है. बताया जा रहा है कि राहुल नामक छात्र का कमरे में खून से सना हुआ शव बरामद हुआ है. साथ ही उसके चेहरे और गले पर चोट के निशान मौजूद हैं. जिसके बाद मौत का यह मामला गहराता जा रहा है. परिजनों ने राहुल की हत्या की आशंका जाहिर की है.
ये भी पढ़ें-पटना के गांधी मैदान थाना पहुंचे DGP संजीव कुमार सिंघल, बैठक के बाद थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड
रूम पार्टनर से नोकझोंक
बताया गया कि राहुल समस्तीपुर के सिमराहा के खानपुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. पटना में पिछले चार माह बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति राम कृष्ण नगर कॉलोनी पटना 6 के निजी लॉज D-1 कमरे में रह कर वह पढ़ाई कर रहा था. जिस कमरे में राहुल रहा करता था, उसी कमरे में उसके साथ एक पार्टनर भी रहा करता था. जानकारी के अनुसार मृतक छात्र राहुल का किराया बकाया को लेकर उसके रूम पार्टनर से नोकझोंक हुई थी. परिजनों आशंका जाहिर की है कि इसी विवाद के कारण राहुल को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
फिलहाल सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. राहुल के कमरे में उसकी शव के पास सब्जी बनाने में इस्तेमाल की जानेवाली करछी रखी हुई बरामद की गई है. माना जा रहा है कि हत्या में इसी करछी का इस्तेमाल किया गया है. वहीं कमरे का सामान भी बिखरा पड़ा हुआ है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे राहुल के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
छानबीन में जुटी पुलिस
बहरहाल कमरे में मृतक छात्र के बिखरे खून किसी बड़ी घटना की ओर इशारा करते नजर आ रहा है. थाना की घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है. हालांकि अब पोस्टमार्टम जांच के बाद व मामले की पूरी तफ्तीश से ही घटना के असल कारणों का पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ें: VIDEO: जब आधी रात को अचानक DGP पहुंचे हाजीपुर नगर थाना.. देखिए फिर क्या हुआ?
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP