पटना: जिले में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. अपराधी दिन वारदता को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में विफल दिख रही है. ताजा मामला बाढ़ थाना इलाके का जहां से एक युवती शव बरामद किया गया है. सूचना पर हरकत आयी में पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : पटनासिटी में भारी मात्रा में शराब बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार
घटना बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढ़ना काल बाबा के पास की है. अज्ञात विवाहिता का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. आसपास के लोगों में यह बात जंगल की तरह फैल गई. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें: पटना: खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी करते हुए 3 पोकलेन मशीन किया जब्त
मृतका के शव की अबतक पहचान नहीं हो पाई है. विवाहिता का उम्र करीब 20 से 25 साल बताया जा रही है. बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है. ऐसा प्रतीत होता है कि गला दबाकर विवाहिता की हत्या की गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. शव की पहचान को लेकर स्थानीय लोगों से मदद ली जा रही है.