पटना: प्रदेश में अपराध की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. अपराधियों में प्रशासन का भय खत्म हो चुका है. ताजा मामला फतुहा के शाजहांपुर थाना क्षेत्र का है. जहां तीस वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
हत्या के कारण का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि युवक कौन है और उसकी हत्या कब और क्यों हुई, इसका पता नहीं चल पाया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका पता चल पायेगा.
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि प्रदेश में अपराध की घटना दिनों दिन बढ़ती जा रही है. लूट,हत्या और डकैती की घटना में तेजी से इजाफा हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.