पटना: राजधानी में वित्त विभाग के कर्मचारी की उनके ही घर में संदिग्ध हालात में शव बरामद किया गया है. शव को सबसे पहले मृतक के मकानमालिक ने देखा. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने परिजनों को फोन कर बुलाया और शव को अपने कब्जे में ले लिया.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-02-vis-sandigdh-maut-bh10018_07112019135217_0711f_1573114937_771.jpg)
घर में संदिग्ध हालत में मिला शव
दरअसल, पूरा मामला राजधानी के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र का है. जहां के रोड नंबर 21 के बीच कब्रिस्तान के बगल में कमला सदन के एक निजी मकान में बतौर रेन्टर रहने वाले वित्त विभाग के कर्मचारी अखिलेश कुमार का शव पाया गया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.
मकानमालिक ने देखा वित्त विभाग कर्मचारी का शव
घटना के बारे में कमला सदन के मालिक ने बताया कि अखिलेश का किराया बाकी था और उन्होंने 2 दिन पहले ही अपने मकान मालिक से किराया देने की बातें कही थी. जिसके बाद गुरुवार को अखिलेश के रूम में कमला सदन के मकान मालिक रंजीत किराया मांगने गए. उन्होंने कहा कि काफी देर उनका दरवाजा थपथपाने के बाद भी जब अखिलेश दरवाजा नहीं खोला, तो अखिलेश के मकान मालिक ने खिड़की के जरिए अंदर झांका. जहां उन्हें अखिलेश का शव बेड पर पड़ा हुआ दिखा. जिसके बाद मकानमालिक ने जल्दी ही स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गर्दनीबाग थाना एडिशनल प्रभारी रंजीत यादव अपने टीम के साथ पहुंचे. रंजीत यादव ने बताया कि पहली नजर में मामला संदेहास्पद दिख रहा है और इस पूरे मामले की छानबीन जारी है. उन्होंने कहा कि आसपास के लोगों और उनके परिजनों से जानकारी मिली है की अखिलेश बीमारी से ग्रसित था. कई महीनों से यह डॉक्टर की देख-रेख में रह रहा था. उन्होंने बताया कि हर पहलू पर जांच की जा रही है फिलहाल बरामद शव के पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई की जा रही है.