पटना: जिले के खुशरूपुर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गंगा घाट पर एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना खुशरूपुर थाना को दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गंगा नदी से बाहर निकालकर उसकी पहचान कराई.
स्थानीय लोगों के सहयोग से मृत युवक की पहचान हो पाई है. मृतक की पहचान गुलजारबाग निवासी 28 वर्षीय दीपू कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि शव देखने से प्रतीत होता है कि गला घोंटकर युवक की हत्या की गई है. युवक के गले पर निशान हैं.
जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक बैकुंठपुर अपने ससुराल आया था. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस हर पहलु से मामले की जांच कर रही है.