पटना: राजधानी के कदमकुआं थाना क्षेत्र के रेलवे हंटर रोड पर स्थित एक बंद पड़े मकान में 16 वर्षीय भोला नाम के युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक पेशे से मसालची का काम किया करता था. शुक्रवार सुबह उसका शव उसकी झोपड़ी के बगल में स्थित एक बंद पड़े मकान में फंदे से झूलता बरामद किया गया.
बंद पड़े मकान से बरामद हुआ शव
मृतक भोला के पिता ने बताया कि उनका बेटा उनसे 10 रुपये लेकर अपने काम का बकाया पैसे की मांग करने निकला था. कुछ देर बाद ही आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि उनके बेटे की लाश बगल के बंद पड़े मकान में झूलती हुई नजर आई है. वहीं, उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले उसके बेटे ने किसी लड़की को छेड़ दिया था और गुरुवार को इसी बात को लेकर लड़की पक्ष वालों ने उसे बुलाकर उसकी जमकर धुनाई की थी और शुक्रवार को संदेहास्पद स्थिति में भोला का शव एक बंद पड़े मकान से बरामद हुआ.
फंदे से उतारा शव
दरअसल, बंद पड़े मकान के चारदीवारी पर कपड़ा सुखाने गई एक महिला की नजर उस बंद पड़े मकान के अंदर झूलते हुए शव पर पड़ी, तो उसने शोर करना शुरू किया तब जाकर मृतक युवक के परिजन दौड़े भागे वहां पहुंचे और मृतक भोला का शव फंदे से उतारा. इस पूरे मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है. वहीं, मौके पर पहुंची कदम कुआं थाना की पुलिस ने मामले का अनुसंधान शुरू कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया है.