पटना: राजधानी पटना से सटे दानापुर के सगुना मोड़ के पास एक शख्स का शव बरामद (Dead Body Found In Patna) हुआ है. नया टोला मोड़ स्थित एक नाले के पानी से भरे गड्ढे में शव उफना रहा था. सबसे पहले स्थानीय लोगों की नजर शव पर पड़ी. देखते-देखते सैकड़ों लोग शव देखने के लिए मौके पर एकत्रित हो गए. इधर, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें: बिहार में छात्रा की संदिग्ध मौत: स्कूल के बंद कमरे में मिली लाश, ग्रामीणों ने शिक्षक को बनाया बंधक
पॉकेट से मिला मृतक का मोबाइल: शव की पहचान बिहटा निवासी रामकांत ठाकुर के रूप में हुई है. नाले में शव औंधे मुह पड़ा था. शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी. बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुँच गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. मृतक के पॉकेट से मोबाइल भी बरामद किया गया है.
"शव मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है. मृतक के पॉकेटे से मोबाइल मिला है". - खुशबू कुमारी, सब इंस्पेक्टर, दानापुर
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: पुलिस के अनुसार 50 वर्षीय शख्स का शव मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारण का खुलासा हो सकेगा. मृतक के पॉकेट से मोबाइल मिला है. लेकिन मोबाइल ऑन नहीं था. मोबाइल ऑन करने की कोशिश की जाएगी. मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी जाएगी. मामले की जांच के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है.