ETV Bharat / state

पटना के दीघा फ्लाईओवर के नीचे पेड़ से लटका मिला नर कंकाल - ईटीवी भारत न्यूज

पटना के दीघा फ्लाईओवर के नीचे नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल (Human Skeleton Found In Digha Patna) गयी. कंकाल एक पेड़ से लटका हुआ था. जिसे स्थानीय लोगों ने देखा.

दीघा फ्लाईओवर के नीचे डेडबॉडी मिली
दीघा फ्लाईओवर के नीचे डेडबॉडी मिली
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 6:20 PM IST

Updated : Nov 22, 2022, 8:55 PM IST

पटना: राजधानी पटना (Patna Crime News) से बड़ी खबर आ रही है. यहां दीघा फ्लाईओवर पुल के नीचे नाला के पास से सड़ चुकी डेड बॉडी (Dead Body Found From Digha Flyover) मिली है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो शव पूरी तरह से सड़ चुका था और एक नर कंकाल के रूप में पेड़ से लटक रहा था. जिस पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी और घटना की सूचना दीघा पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नर कंकाल को कब्जे में ले लिया है.

यह भी पढ़ें: खेत में नरकंकाल मिलने से मची सनसनी, शव की पहचान होते ही दोस्त गिरफ्तार

आधार कार्ड से नर कंकाल की पहचान: जानकारी के मुताबिक दीघा फ्लाईओवर के नीचे नाले के पास एक पेड़ से नर कंकाल लटका मिला. जिस पर स्थानीय लोगों की सबसे पहले नजर पड़ी. सूचना मिलते ही दीघा पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गयी. जिसके बाद नर कंकाल को कब्जे लिया गया और उसके कपड़े की पड़ताल की गयी. नरकंकाल के पास से उसका आधार कार्ड मिला. जिसके मुताबिक उसका नाम सत्य चंद भारती है, जो गया के पिपरा थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव का रहने वाला था.

यह भी पढ़ें: औरंगाबादः एक महीने से लापता युवक का कंकाल बरामद, पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही का आरोप

दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था मृतक: आधार कार्ड के अलावा दिल्ली के एक निजी कंपनी का भी पहचान मिला है. जिससे अनुमान लगाया जा रहा कि वह दिल्ली में काम करता था. फिलहाल पुलिस ने नर कंकाल को कब्जे में लेकर फॉरेंसिंक के लिए भेज दिया है. दीघा थानाध्यक्ष ने बताया कि शव पूरे तरीके से कंकाल बन चुका है. उसके पॉकेट से आधार कार्ड बरामद किया गया है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इधर, नर कंकाल मिलने की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी.

"लाश इस स्थिति में ही की उसकी पहचान करना संभव नहीं है. सिर्फ कंकाल बचा हुआ है. उसके पॉकेट से जो आधार कार्ड निकला है, इससे मृतक की पहचान हुई है. सूचना मिली की एक पेड़ से पुतला मिला. जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वह पतुला नहीं, कंकाल था. मामले की जांच चल रही है" - दीघा थानाध्यक्ष

पटना: राजधानी पटना (Patna Crime News) से बड़ी खबर आ रही है. यहां दीघा फ्लाईओवर पुल के नीचे नाला के पास से सड़ चुकी डेड बॉडी (Dead Body Found From Digha Flyover) मिली है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो शव पूरी तरह से सड़ चुका था और एक नर कंकाल के रूप में पेड़ से लटक रहा था. जिस पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी और घटना की सूचना दीघा पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नर कंकाल को कब्जे में ले लिया है.

यह भी पढ़ें: खेत में नरकंकाल मिलने से मची सनसनी, शव की पहचान होते ही दोस्त गिरफ्तार

आधार कार्ड से नर कंकाल की पहचान: जानकारी के मुताबिक दीघा फ्लाईओवर के नीचे नाले के पास एक पेड़ से नर कंकाल लटका मिला. जिस पर स्थानीय लोगों की सबसे पहले नजर पड़ी. सूचना मिलते ही दीघा पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गयी. जिसके बाद नर कंकाल को कब्जे लिया गया और उसके कपड़े की पड़ताल की गयी. नरकंकाल के पास से उसका आधार कार्ड मिला. जिसके मुताबिक उसका नाम सत्य चंद भारती है, जो गया के पिपरा थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव का रहने वाला था.

यह भी पढ़ें: औरंगाबादः एक महीने से लापता युवक का कंकाल बरामद, पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही का आरोप

दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था मृतक: आधार कार्ड के अलावा दिल्ली के एक निजी कंपनी का भी पहचान मिला है. जिससे अनुमान लगाया जा रहा कि वह दिल्ली में काम करता था. फिलहाल पुलिस ने नर कंकाल को कब्जे में लेकर फॉरेंसिंक के लिए भेज दिया है. दीघा थानाध्यक्ष ने बताया कि शव पूरे तरीके से कंकाल बन चुका है. उसके पॉकेट से आधार कार्ड बरामद किया गया है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इधर, नर कंकाल मिलने की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी.

"लाश इस स्थिति में ही की उसकी पहचान करना संभव नहीं है. सिर्फ कंकाल बचा हुआ है. उसके पॉकेट से जो आधार कार्ड निकला है, इससे मृतक की पहचान हुई है. सूचना मिली की एक पेड़ से पुतला मिला. जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वह पतुला नहीं, कंकाल था. मामले की जांच चल रही है" - दीघा थानाध्यक्ष

Last Updated : Nov 22, 2022, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.