पटना: धनरूआ प्रखंड के 20 पंचायत के सभी पैक्स अध्यक्षों के साथ शुक्रवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी ने मैराथन बैठक की. इस दौरान पैक्स अध्यक्षों की कई तरह की समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया और जल्द ही गेहूं खरीदारी को लक्ष्य के अनुरूप करने का निर्णय लिया गया.
मीटिंग के दौरान कई पैक्स अध्यक्षों ने सीएमआर और बोरा की भारी किल्लत और पीडीएस के साथ में कमीशन को लेकर भी समस्या की स्थिति के बारे में जानकारी दी. जिला सहकारिता पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह ने सभी पैक्स अध्यक्षों को आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का जल्द ही निदान करेंगे.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: 20 दिनों तक वेंटिलेटर पर रहा शख्स, ठीक हुआ तो डॉक्टर से कहा- आप ही हो 'सुपरस्टार'
जिला सहकारिता पदाधिकारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि 17 सौ से अधिक किसानों का गेहूं खरीद लिया जा चुका है. 52 पंचायतों में किसानों का गेहूं खरीदारी शुरू हो चुका है. पटना जिला के सभी प्रखंड में गेहूं की खरीदारी शुरू हो चुकी है.