ETV Bharat / state

पटनाः DC की समीक्षा बैठक, दशहरा और छठ को लेकर दिए कई निर्देश - पटना में प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर की बैठक

पटना में प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर की अध्यक्षता में मंगलवार को दशहरा, रावण वध, मुहर्रम और दीपावली को सफल बनाने को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में विधि-व्यवस्था को लेकर संबधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिए गए.

DC की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 7:49 PM IST

पटनाः प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर की अध्यक्षता में मंगलवार को दशहरा, रावण वध, मुहर्रम और दीपावली को सफल बनाने को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में पटना जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी, एसएसपी, सिटी एसपी और पटना नगर निगम के अधिकारी शामिल रहे. इसमें आने वाले त्योहारों पर शांति, सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को लेकर संबधित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए.

DC की समीक्षा बैठक

'सीसीटीवी कैमरे के जरिए मॉनिटरिंग'
प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर रावण वध कार्यक्रम को लेकर गंभीर दिखे. उन्होंने 8 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में होने वाले रावण वध कार्यक्रम पर पटना पुलिस के जवानों के साथ-साथ मजिस्ट्रेट रैंक के अधिकारी की तैनाती की बात कही. पूरे गांधी मैदान में लाइटिंग की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही मैदान के सभी गेटों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे. जिससे मैदान में मॉनिटरिंग किया जा सकेगा. मैदान के चारों ओर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके इसके लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

'सादी वर्दी में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी'
दुर्गा पूजा और दशहरा के मौके पर शरारती और अवांछित तत्वों की ओर से लूट-पाट और छेड़खानी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को उनकी त्वरित गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व के दौरान महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों सादी वर्दी में महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात रहेंगे. पर्वों के मौके पर आम लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई है. अगर कोई व्यक्ति अफवाह फैलाता है तो इसकी सूचना नजदीकी थाने को देने की सलाह दी गई है.

patna
बैठक में शामिल पदाधिकारी

'घाटों पर बेहतर इंतजाम के निर्देश'
छठ पर्व के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले से बेहतर ढंग से इस बार छठ घाटों पर इंतजाम किए जाएंगे. छठ पर्व के दौरान सड़कों और घाटों की बेहतर साफ-सफाई को लेकर पटना नगर निगम के अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जिससे कि छठ घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.


पटनाः प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर की अध्यक्षता में मंगलवार को दशहरा, रावण वध, मुहर्रम और दीपावली को सफल बनाने को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में पटना जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी, एसएसपी, सिटी एसपी और पटना नगर निगम के अधिकारी शामिल रहे. इसमें आने वाले त्योहारों पर शांति, सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को लेकर संबधित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए.

DC की समीक्षा बैठक

'सीसीटीवी कैमरे के जरिए मॉनिटरिंग'
प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर रावण वध कार्यक्रम को लेकर गंभीर दिखे. उन्होंने 8 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में होने वाले रावण वध कार्यक्रम पर पटना पुलिस के जवानों के साथ-साथ मजिस्ट्रेट रैंक के अधिकारी की तैनाती की बात कही. पूरे गांधी मैदान में लाइटिंग की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही मैदान के सभी गेटों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे. जिससे मैदान में मॉनिटरिंग किया जा सकेगा. मैदान के चारों ओर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके इसके लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

'सादी वर्दी में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी'
दुर्गा पूजा और दशहरा के मौके पर शरारती और अवांछित तत्वों की ओर से लूट-पाट और छेड़खानी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को उनकी त्वरित गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व के दौरान महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों सादी वर्दी में महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात रहेंगे. पर्वों के मौके पर आम लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई है. अगर कोई व्यक्ति अफवाह फैलाता है तो इसकी सूचना नजदीकी थाने को देने की सलाह दी गई है.

patna
बैठक में शामिल पदाधिकारी

'घाटों पर बेहतर इंतजाम के निर्देश'
छठ पर्व के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले से बेहतर ढंग से इस बार छठ घाटों पर इंतजाम किए जाएंगे. छठ पर्व के दौरान सड़कों और घाटों की बेहतर साफ-सफाई को लेकर पटना नगर निगम के अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जिससे कि छठ घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.


Intro:पटना के आयुक्त कार्यालय में मंगलवार को दुर्गा पूजा , दशहरा और छठ पर्व को लेकर पटना प्रमंडलीय आयुक्त के नेतृत्व में समीक्षा बैठक आहूत की गई , इस बैठक में पटना जिला प्रशाशन के अधिकारीयो ये साथ जिलाधिकारी ,एसएसपी , सिटी एसपी और पटना नगर निगम के अधिकारियों को पटना प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने सभी प्रशासनिक तैयारियां पर्व से पूर्व में करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं....


Body:8 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित होता है और इसी कड़ी में इस वर्ष पटना के गांधी मैदान में होने वाले रावण वध कार्यक्रम को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि गांधी मैदान के सभी गेटों पर पटना पुलिस के जवानों के साथ साथ मजिस्ट्रेट रैंक के अधिकारी की तैनाती की जाएगी गांधी मैदान के सभी गेट और पूरे गांधी मैदान में लाइटिंग की पर्याप्त व्यवस्था के साथ-साथ गांधी मैदान की मॉनिटरिंग सीसीटीवी कैमरे के द्वारा कराने की बातें प्रमंडलीय आयुक्त ने कही उन्होंने बताया कि रावण वध कार्यक्रम के दौरान पटना के गांधी मैदान के सभी गेटों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे वही गांधी मैदान के चारों और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू ढंग से चलाने की के साथ-साथ महत्वपूर्ण स्थानों पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगाने के आदेश प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा जारी कर दिए गए है


Conclusion:वही दुर्गा पूजा और दशहरा के दौरान शरारती और अवांछित तत्वों को त्वरित गिरफ्तार करने के आदेश जारी करते हुए आनंद किशोर ने बताया है दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व के दौरान महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को सादी वर्दी में महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाने के दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं...

वही छठ पर्व के बारे में बोलते हुए आनंद किशोर ने बताया इस पर्व को लेकर सभी पदाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं की पूर्व से उत्कृष्ट और बेहतर ढंग से इस बार छठ घाटों पर इंतजाम किए जाएं और इसके साथ ही छठ पर्व के दौरान सड़कों और घाटों के बेहतर साफ-सफाई को लेकर पटना नगर निगम के अधिकारियों को भी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है जिससे छठ घाटों पर आने वाले छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े


वही प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने इन पर्वों के दौरान आम लोगों से अपील की है अफवाहों पर ध्यान ना दें और अगर कोई व्यक्ति अथवा फैलाता है तो लोग इसकी सूचना अपने नजदीकी थाने को दे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.