पटना: पूरे बिहार में लॉक डाउन है. लेकिन कुछ विभाग अभी भी खुले हुए हैं. सचिवालय सेवा संघ ने सरकार से मांग की है कि सचिवालय कर्मी भी कोरोनावायरस से भयभीत हैं. लिहाजा जरूरी विभाग को छोड़कर सचिवालय कर्मियों को भी छुट्टी दे दी जाए.
सचिवालय कर्मियों को भी मिले छुट्टी
पूरे बिहार में लॉक डाउन है. बिना काम के किसी को भी सड़कों पर निकलने की इजाजत नहीं है. लेकिन सचिवालय खुले हैं. सचिवालय कर्मियों को दफ्तर भी आना पड़ रहा है. बिहार सचिवालय सेवा संघ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि स्थानीय स्तर पर यातायात की सुविधा बंद होने की वजह से सचिवालय कर्मियों को आने जाने में परेशानी हो रही है और जो कर्मी कार्यालय आ रहे हैं, वह भयभीत हैं. विश्वव्यापी संक्रमण के चलते जरूरी विभाग को छोड़कर सचिवालय के दूसरे विभाग को बंद किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:पटना जंक्शन को पूरी तरह किया गया सील, मंगलवार को नहीं पहुंची कोई यात्री ट्रेन
सचिवालय कर्मियों को देनी चाहिए छुट्टी
हम पार्टी ने बिहार सचिवालय सेवा संघ का समर्थन किया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि सचिवालय कर्मी भी कोरोनावायरस से आक्रांत हो सकते हैं. पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि सरकार को शीघ्र एक्शन लेना चाहिए और सचिवालय कर्मियों को भी छुट्टी देनी चाहिए.