पटनाः पीएम मोदी ने आज अपना ट्वीट भोजपुरी भाषा में किया है. जिसको लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गयी है. वहीं, हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने पीएम के ट्वीट पर तंज कसते हुए कहा है कि जब चुनाव आता है. तो पीएम मोदी को भोजपुरी भाषा याद आती है. इससे पहले उन्हें इस भाषा की याद नहीं आती है.
PM के ट्वीट पर हम प्रवक्ता ने कसा तंज
दानिश रिजवान ने कहा कि चुनाव के समय ही पीएम को बिहार की भाषा, बिहार की लिट्टी चोखा इन सबकी याद आती है. इसके पहले इन्हें बिहार के किसी भी चीज की याद नहीं आती है.
'भोजपुरी भाषा को आंठवी अनुसूची में दे दर्जा'
दानिश रिजवान ने साफ-साफ कहा कि अभी तक भोजपुरी भाषा को आंठवी अनुसूची में दर्जा नहीं मिला है और इसको लेकर पीएम क्या कर रहे हैं. उन्हें इसका जवाब देना चाहिए. सिर्फ भोजपुरी भाषा में ट्वीट करने से कुछ नहीं होगा. बिहार के भोजपुरी भाषा बोलने वाले लोगों को पता है कि पीएम ने भोजपुरी को कितना सम्मान दिया है.
पीएम मोदी ने भोजपुरी में किया था संबोधन
पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था कि देश में त्योहारों का समय, जरूरतें भी बढ़ाता है, खर्चे भी बढ़ाता है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार अब दीवाली और छठ पूजा तक, यानि नवंबर महीने के आखिर तक कर दिया जाए. उन्होंने कहा था 'ई गरीबजन के सम्मान सुनिश्चित करे वाला बा. प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण अन्न योजना के आगे बढ़ावला से देश भर के करोडों लोगन के फैदा होई.'
-
ई गरीबजन के सम्मान सुनिश्चित करे वाला बा।
— Narendra Modi (@narendramodi) June 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण अन्न योजना के आगे बढ़ावला से देश भर के करोडों लोगन के फैदा होई। https://t.co/2vOx5Xi4vM
">ई गरीबजन के सम्मान सुनिश्चित करे वाला बा।
— Narendra Modi (@narendramodi) June 30, 2020
प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण अन्न योजना के आगे बढ़ावला से देश भर के करोडों लोगन के फैदा होई। https://t.co/2vOx5Xi4vMई गरीबजन के सम्मान सुनिश्चित करे वाला बा।
— Narendra Modi (@narendramodi) June 30, 2020
प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण अन्न योजना के आगे बढ़ावला से देश भर के करोडों लोगन के फैदा होई। https://t.co/2vOx5Xi4vM
मैथिली में भी किया था संबोधन
यही नहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मैथिली भाषा में भी संबोधन किया था. इसे उन्होंने ट्वीट भी किया था, 'गरीब सबहक गरिमा सुनिश्चित करब. पीएम गरीब कल्याण अन्न योजनाक विस्तार सम्पूर्ण भारतक करोड़ों गरीब लोक के लेल होयत.'
-
गरीब सबहक गरिमा सुनिश्चित करब।पीएम गरीब कल्याण अन्न योजनाक विस्तार सम्पूर्ण भारतक करोड़ों गरीब लोक के लेल होयत। https://t.co/5p0dSGbmxx
— Narendra Modi (@narendramodi) June 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">गरीब सबहक गरिमा सुनिश्चित करब।पीएम गरीब कल्याण अन्न योजनाक विस्तार सम्पूर्ण भारतक करोड़ों गरीब लोक के लेल होयत। https://t.co/5p0dSGbmxx
— Narendra Modi (@narendramodi) June 30, 2020गरीब सबहक गरिमा सुनिश्चित करब।पीएम गरीब कल्याण अन्न योजनाक विस्तार सम्पूर्ण भारतक करोड़ों गरीब लोक के लेल होयत। https://t.co/5p0dSGbmxx
— Narendra Modi (@narendramodi) June 30, 2020