पटना: जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे लोगों के लिए विधायक ददन पहलवान के आवास पर विशेष इंतजाम किया गया. सम्मेलन से एक दिन पहले शनिवार को विधायक के आवास पर लोगों के मनोरंजन के लिए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए.
दरअसल, जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हजारों कार्यकर्ता पहुंचे थे. दूर-दराज से आए कार्यकर्ताओं के लिए तमाम विधायकों के घर पर विशेष इंतजाम किया गया था. अगले रविवार को पटना के गांधी मैदान में भारी संख्या में कार्यकर्ता सीएम नीतीश कुमार को सुनने पहुंचे.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6258451_jdu.jpg)
सीएम ने मिशन 2020 का किया शंखनाद
जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने जन्मदिन पर नीतीश ने कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ की. बता दें कि साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में 'कार्यकर्ता सम्मेलन' के जरिए नीतीश ने चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम में जेडीयू के तमाम सांसद और विधायक गांधी मैदान पहुंचे.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी से मुलाकात पर बोले नीतीश- NDA गठबंधन में लड़ेंगे चुनाव, जीतेंगे 200 से ज्यादा विस सीट
क्या कहा सीएम नीतीश ने?
कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव 2020 के लिए बिगुल फूंकते हुए कहा कि बिहार में एनडीए 200 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगा. सीएम नीतीश ने दावा करते हुए कहा, 'हम एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के साथ बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और 200 से अधिक सीटें जीतेंगे.'