पटनाः बिहार की दानापुर रेल पुलिस ने पूनम कुमारी नाम की एक महिला मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला बेगूसराय की रहने वाली बताई जा रही है. दानापुर आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दानापुर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से इस महिला को 96 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा है.
ये भी पढ़ेंः पटना: विदेशी शराब के साथ तीन महिलाएं गिरफ्तार, 250 बोतल शराब जब्त
96 पीस अंग्रेजी शराब बरामदः आरपीएफ के दारोगा राम सुख सिंह यादव व अरिवंद कुमार सिंह ने बताया कि बीते रात गुप्त सूचना के आधार पर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से एक महिला को पकड़ा गया. जब महिला के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 96 पीस अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. उसके पास से मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का आई कार्ड भी मिला. जिससे ये पता चलता है कि ये महिला एमआर का काम करती है.
"गुप्त सूचना मिली थी कि एक महिला ट्रेन से शराब लेकर जा रही है, जिसके बाद हम लोगों ने टीम बनाकर स्टेशन के आस-पास छापेमारी की. एक महिला को शक की बिना पर पकड़ा गया तो उसके पास से विदेशी शराब की 96 बोतलें बरामद हुई, पूछताछ में पता चला की महिला एमआर है और बेगूसराय की रहने वाली है. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है"- राम सुख सिंह यादव, दारोगा, आरपीएफ
कई बार शराब के साथ महिलाएं गिरफ्तारः वहीं, गिरफ्तार पूनम से पूछताछ के बाद उसे जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया गया है. बाद में आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. दरअसल बिहार में शराबबंदी कानून का भय अब महिलाओं को भी नहीं है. आम नौकरी पेशा महिला भी चोरी छुपे शराब की सप्लाई करने में लगीं हैं. इससे पहले भी कई बार महिलाओं को शराब के साथ पकड़ा गया है.
फल फूल रहा है शराब का धंधाः आपको बता दें कि बिहार में शराबंदी को बावजूद शराब का धंधा फल फूल रहा है. होली के लेकर इसकी सप्लाई और भी ज्यादा बढ़ जाती है, होली त्योहार को देखते हुए बिहार पुलिस हर जिले में अलर्ट है, ताकि शराब की कोई खेप होली पर पहुंचाई ना जा सके. इसे लेकर जिला प्रशासन को सख्त हिदायत दी गई है. यही वजह है कि पुलिस लगातार अभियान चलाकर शराब पकड़ने में लगी हुई है.