पटना: विजयादशमी के अवसर पर मूर्ति विसर्जन को लेकर दानापुर (Danapur) में प्रशासन और पूजा समिति आमने-सामने खड़ी है. जिला प्रशासन ने जिस तालाब को मूर्ति विसर्जन के लिए चिह्नित किया था, उसके आसपास काफी गंदगी है. इसके मद्देनजर समिति के सदस्यों ने एक बैठक की. बैठक में यह फैसला लिया कि अलग से गंगा घाट पर तालाब बनायी जाए. सदस्यों ने कहा कि प्रखंड कार्यालय परिसर में बनाए गए कृत्रिम तालाब में मूर्ति विसर्जन करना संभव नहीं है.
यह भी पढ़ें- नदियों में किया मूर्ति विसर्जन तो देना होगा जुर्माना, तैयार हैं अस्थायी तालाब
बताया जा रहा है कि नमामि गंगे के तहत स्वच्छता अभियान को देखते हुए प्रशासन ने मूर्ति विसर्जन गंगा नदी में नहीं कर कृत्रिम तालाब में करने का निर्देश दिया था. जिसको लेकर शांति समिति की बैठक में पूजा पंडाल समिति के लोगों द्वारा इसकी स्वीकृति भी दी गई थी. लेकिन जिस तालाब में विसर्जन करने को कहा गया था, उसके आसपास काफी गंदगी है.
जानकारी दें कि प्रशासन द्वारा दानापुर प्रखंड कार्यालय परिसर में मूर्ति विसर्जन के लिए बनाए गए कृत्रिम तालाब में मूर्ति विसर्जन करना था. इसको लेकर पूजा समिति और प्रशासन के बीच सहमति नहीं बनी. क्योंकि तालाब के आसपास काफी गंदगी है. पूजा समिति सदस्यों ने इसका विरोध कर तत्काल एक बैठक किया. यह निर्णय लिया कि प्रशासन द्वारा प्रखंड कार्यालय में बनाए गए कृत्रिम तालाब में हम लोग मूर्ति विसर्जन नहीं करेंगे.
पूजा समिति सदस्यों का कहना था कि प्रखंड कार्यालय परिसर में गंदगी का अंबार है. लोग मल मूत्र करते हैं. वहीं प्रशासन द्वारा कृत्रिम तालाब का निर्माण कराया जा रहा है. इस जगह माता रानी का विसर्जन हम लोग नहीं करेंगे.
दानापुर पूजा समिति के अध्यक्षों ने एक अहम बैठक कर निर्णय लिया है कि नगर के गंगा नदी नासरीगंज घाट पर ही कृत्रिम तालाब बनायी जाए. पूजा समिति के सदस्यों ने यह प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि अगर यहां से हटाकर नासरीगंज में मूर्ति विसर्जन का तालाब नहीं बनाया गया, तो हम लोग अपने से ही तलाब बनाकर वहां मूर्ति विसर्जन करेंगे.
ये भी पढ़ें: कालिदास रंगालय में होगा रावण दहन, जल उठेगा कोरोना, ईटीवी भारत पर देखें सीधा प्रसारण