पटना: दानापुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया. इस मौके पर दानापुर विधायक आशा सिन्हा खगौल स्थित कुश्त आश्रम में लोगों के बीच कपड़ा का वितरण किया.
अनाथ बच्चों के साथ मिलकर काटा केक
पीएम के जन्मदिन के मौके पर विधायक आशा सिन्हा ने दानापुर के डीएवी हाई स्कूल के प्रांगण में अनाथ बच्चों के साथ मिलकर की एक भी काटा केक भी काटा. मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के शतायु होने की कामना भी की.
प्रदेश के कई इलाके में मनाया गया पीएम का जन्मदिन
गौरतलब है कि आज यानी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. पीएम आज 70 वर्ष के हो गए. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है. प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं की और से पूरे प्रेदश में ‘सेवा सप्ताह’ का भी आयोजन किया जा रहा है. पीएम मोदी के जन्मदिन पर सुबह से ही सोशल मीडिया में बधाईयों का तांता लगा हुआ है. लोग उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं.