पटना: राजधानी के दानापुर जीआरपी ने ट्रेन से आये दिन शराब की खेप पकड़ रही हैं. इसी कड़ी में सिकंदराबाद डाउन से स्टेशन पर चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी रवि कुमार चित्रगुप्त नगर मुन्ना चौक अगमकुआं का रहने वाला बताया जा रहा है.
शराब के साथ युवक गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी डाउन सिकन्दराबाद दानापुर ट्रेन से 72 पीस विदेशी शराब बैग में भरकर ले आ रहा था. वहीं, पुलिस की ओर से चेकिंग के दौरान दानापुर जीआरपी के हत्थे चढ़ गया. इसके बाद उक्त युवक पर मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
नहीं थम रही शराब की तस्करी
बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन बिहार के अलग-अलग जिलों से शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. वहीं, पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से इन तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में दानापुर रेल पुलिस ने भी डाउन सिकन्दराबाद-दानापुर ट्रेन से विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.