पटना: दानापुर रेल मंडल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 39 कर्मियों को सम्मानित किया है. इस सभी कर्मियों को संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है. सभी कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया है.
दानापुर रेल मंडल ने अभियंत्रण विभाग के 30, संकेत व दूरसंचार विभाग के 2, विद्युत परिचालन विभाग के 6 और रेल सुरक्षा बल के 1 रेल कर्मी को पुरस्कृत किया है.
इन कारणों से मिला सम्मान
पंकज कुमार ट्रैक मैन को बिहटा में अपनी ड्यूटी के दौरान 30 नवंबर 2020 को ब्लॉक हल्ट-सी और बिहटा के बीच किलोमीटर 572 /04-02 पर रेल फैक्चर देखकर तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर बिहटा और कंट्रोल रूम को देकर उपखंड को सुरक्षित किया था.
कौशलेंद्र कुमार सिंह एसआई एम फुलवारी जो कि 16 नवंबर 20 को अपने कार्य के दौरान 4टी रेड होने के उपरांत जांच किया, तो देखा कि 542 /02 -08 पर रेल फैक्चर है. इसकी सूचना स्टेशन मास्टर फुलवारी और कंट्रोल रूम को देकर उपखंड को संरक्षित किया था.