पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna Crime News) में सिपाही की वर्दी पहनकर गाड़ी से घूम-घूमकर राहगीरों को लुटने वाले लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद (Danapur ASP Syed Imran Masood) ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी. कार्रवाई में एक लुटेरे कन्हाई नट को 14 हजार नगद सहित लूट में इस्तेमाल वर्दी के साथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- फौजी 'जीजा' और बैंकर 'साला' ने मिलकर रची थी ATM लूट की साजिश.. तब तक आ गई पुलिस और...
दरअसल, मनेर थाना क्षेत्र के सराय स्थित महुआरी बगीचा में 5 अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिस मामले को लेकर दानापुर एएसपी ने टीम गठित कर मनेर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन ने कार्रवाई करते हुए सगुना मोड़ स्थित झोपड़ पट्टी से कन्हाई नट को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस को दो सेट वर्दी, 1 जोड़ी जूते, 2 पीस चाकू, 21 पीस मोबाइल और 14 हजार कैश बरामद किया है.
''लुटेरों ने विक्रम, मोकामा और मनेर थाना क्षेत्र में लूट की वारदात (Loot Case in Maner Police Station Area) को अंजाम दिया था, जिसको लेकर कार्रवाई करते हुए कन्हाई नट को गिरफ्तार किया गया है. इसके अन्य साथी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.''- सैयद इमरान मसूद, दानापुर एएसपी
बता दें कि राजधानी पटना में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. जहां दिनदहाड़े मोबाइल, चेन और रुपये की लूट होती है. वहीं, इस मामले को लेकर दानापुर अनुमंडल एएसपी ने टीम गठित कर दानापुर से कन्हाई नट को गिरफ्तार किया है. लुटेरों के गिरोह को पकड़ने के लिये छापेमारी की जा रही हैं.
ये भी पढ़ें- पटना में निजी कंपनी के कर्मचारी से 41 लाख की लूट
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP