पटना: पौष मास में सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है. इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी सोमवार को मनाई जाएगी. लेकिन, बिहार में कई जगहों पर 14 जनवरी से ही मकर संक्रांति त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है. खासकर राजनीतिक गलियारे में भी दही चूड़ा का भोज शुरू है. भाजपा की पूर्व विधायक उषा विद्याथी की ओर से दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी इसमें शामिल हुए.
भाजपा खेमे में उत्साहः बिहार में मकर संक्रांति त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाने की तैयारी है. राजनीतिक जगत से जुड़े लोग मकर संक्रांति त्योहार पहले से ही मना रहे हैं. भाजपा नेता विजय सिंह, पूर्व मंत्री नितिन नवीन और उषा विद्यार्थी ने मकर संक्रांति के मौके पर दही चूड़ा भोज का आयोजन किया. भाजपा प्रवक्ता और पूर्व विधायक उषा विद्यार्थी की ओर से भी मकर संक्रांति के मौके पर दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया. दही चूड़ा भोज में हिस्सा लेने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, संगठन प्रभारी भिखूभाई दलसाणिया समेत सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे.
"मकर संक्रांति का त्योहार बिहारवासियों और खास कर किसानों के लिए उत्सव की तरह होता है. लोग अच्छी फसल होने की खुशी मनाते हैं. तिल, दही, चूड़ा का भोजन करते हैं. नया साल हमारे लिए खास है. भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है."- उषा विद्यार्थी, भाजपा प्रवक्ता
लालू देंगे चूड़ा दही का भोज: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इस बार कई सालों बाद चूड़ा दही भोज का आयोजन कर रहे हैं. मकर संक्रांति के दिन 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर चूड़ा दही भोज का आयोजन होगा. लालू की देखरेख में ही भोज का आयोजन होगा. राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और मीसा भारती समेत आरजेडी के तमाम बड़े नेता उसमें शामिल होंगे. अलग-अलग राजनीतिक दलों को भी आमंत्रित किया गया है. जदयू की तरफ से दही-चूड़ा भोज का आयोजन नहीं किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पटना में राबड़ी आवास पर चूड़ा दही भोज देंगे लालू यादव, कई साल बाद कर रहे आयोजन
ये भी पढ़ें: चूड़ा दही भोज पर संशय, बोले वशिष्ठ नारायण सिंह- अभी तक कुछ सोचा नहीं
ये भी पढ़ें: चूड़ा-दही भोज में पहुंचे ब्राह्मणों ने कहा- हमने जीतन राम मांझी को माफ किया