पटना: जदयू विधायक और पूर्व मंत्री ददन पहलवान ने लालू परिवार पर करारा हमला किया है. जदयू विधायक ने कहा कि लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद लालू परिवार को सियासत से संन्यास लेना चाहिए.
पहलवान ने लालू प्रसाद के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी को बहुत घमंड था. हार के बाद सारा घमंड टूट गया. यही कारण है कि जनता के सामने नहीं आ रहे हैं.
'पहले घर का झगड़ा सुलझाएं तेजस्वी'
जदयू विधायक ने तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या को लेकर भी टिप्पणी की. ददन पहलवान ने आरोप लगाया कि लालू परिवार ने एक प्रतिष्ठित यादव घर की लड़की का अपमान किया है. पूरा यादव समाज इसे देख रहा है. लालू परिवार के घर में चल रहे इस झगड़े को तेजस्वी पहले सुलझाएं, फिर राजनीति करें.
राज्य में सुशासन की सरकार
राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य में सुशासन की सरकार है. सब ठीक-ठाक चल रहा है. चमकी बुखार से निजात दिलाने का प्रयास जारी है. तमाम तरह के इंतजाम किए गए हैं. वाबजूद इसके विपक्ष के लोग अनाप-शनाप बयान देते हैं. राजद पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि अब इस नाम की पार्टी ही नहीं है. सरकार का क्या विरोध करेंगे? राजभवन मार्च करने से कोई फायदा नहीं होगा. जनता सरकार के साथ है.