पटना: राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में दबंगों ने किराया नहीं देने पर सैलून में घुसकर संचालक से मारपीट (Dabang Beat Saloon Operator in Patna) की. उसे हथियार के बल पर सैलून से अगवा (Saloon Operator Kidnapped in Patna) कर अनीसाबाद के अलीनगर ले गये. उसको वहां ले जाकर भी पीटा. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें- पटना: दूध व्यापारी और ऑटो चालक के बीच मारपीट मामले में 5 गिरफ्तार, 71 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
दरसल पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र से चंद कदम की दूरी पर स्थित सैलून में 7 दिसंबर की रात मकान का किराया और चाबी नहीं दिए जाने से नाराज 8-10 की संख्या में आए दबंगों ने सैलून के मालिक मोहम्मद फिरोज आलम के साथ मारपीट की और उसके बाद उसे अगवा कर चार चक्का वाहन में जबरन खींच कर गाड़ी में बिठा लिया और उसे अनीसाबाद इलाके के अलीनगर में ले जाकर उसके साथ मारपीट की.
इस पूरे मामले में पीड़ित युवक मोहम्मद फिरोज आलम ने बताया कि पिछले साल हुए लॉकडाउन में उसकी माली हालत काफी खराब हो गई थी. जिसके चलते उसे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था. उस दौरान वह अंशू मल्लिक के मकान में वह परिवार के साथ किराये पर रहता था और आर्थिक तंगी के चलते किराया चुकाने में असमर्थ था. इसके कारण मकान मालिक से पैसों को लेकर उससे विवाद भी हुआ.
लॉकडाउन खत्म होने के बाद उसका सैलून ठीक से चलने लगा और उसने किराये का बकाया राशि मकान मालिक को देकर मकान खाली कर दिया और दूसरे जगह जाकर रहने लगा. हालांकि पुराने मकान में उसका सामान था इसलिए उसने चाबी अपने पास रख ली.
ये भी पढ़ें- कन्हैया का कंगना पर हमला, कहा- 'भीख से पुरस्कार मिल सकता है, आजादी नहीं'
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP