पटना: चक्रवाती तूफान यास के प्रभाव से आये बारिश से बिजली व्यवस्था चरमरा गई है. पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में 47 बिजली के पोल गिर गए हैं. जिससे बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प पड़ गई है. कई गांव में पानी के लिए अब हाहाकार मच गया है, गांव-गांव में लोग जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
ये भी पढ़ें- YAAS का असर: एक दिन की बारिश में पटना के कई इलाके जलमग्न
बिजली आपूर्ति बाधित
बिजली आपूर्ति बाधित रहने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. धनरूआ में 22 पुनपुन में 22 और मसौढ़ी में दर्जन भर बिजली के पोल गिर गए हैं. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. बिजली आपूर्ति भी पूरी तरह ठप हो गई है. वहीं, बिजली विभाग के कर्मी बिजली के पोल लगाने में जुटे हुए हैं.
10 ट्रांसफार्मर जल गए
बिजली एसडीओ मनीष कुमार निराला ने बताया कि पूरे अनुमंडल में 40 से अधिक बिजली के पोल गिर गए हैं. जबकि 10 ट्रांसफार्मर जल गए हैं. जिसे बनाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. बता दें कि पूरे अनुमंडल में बिजली का पोल गिरने से बिजली व्यवस्था चरमरा गई है.