ETV Bharat / state

CYCLONE YAAS: बारिश ने खोली सरकारी तैयारी की पोल, अस्पताल में तैरने लगीं दवाएं

चक्रवाती तूफान यास के चलते लगातार हो रही बारिश से पटना के कई इलाकों में जल जमाव हो गया था. सरकार द्वारा दावा किया गया था कि इस बार जल जमाव नहीं होने देंगे. डीएम ने शहर के सभी संप हाउस को चलाने का निर्देश दिया था. लगातार हो रही बारिश ने सभी सरकारी दावों की पोल खोल दी. कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे जयप्रभा अस्पताल में घुटने तक पानी भर गया. यहां स्वास्थ्यकर्मी पानी से दवाओं को निकालते दिखे.

water logging in government hospital of Patna
जयप्रभा अस्पताल में जल जमाव.
author img

By

Published : May 28, 2021, 9:11 PM IST

पटना: चक्रवाती तूफान यास (cyclone yaas) के चलते बिहार में लगातार बारिश हो रही है. बारिश के चलते पटना के कई इलाकों में जल जमाव हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चक्रवाती तूफान को देखते हुए तैयारी करने का आदेश दिया था, लेकिन जल-जमाव के जो दृश्य दिख रहे हैं उसने सरकारी तैयारी की पोल खोल दी है. स्थिति यह है कि कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे शहर के जयप्रभा अस्पताल में पानी भर गया और दवाएं तैरने लगीं.

यह भी पढ़ें- यास तूफान का असर, लगातार बारिश से पटना में जलजमाव, जय प्रभा अस्पताल में घुसा पानी

अस्पतालकर्मी पानी से दवाओं को निकालने में जुटे दिखे. इस अस्पताल में जल जमाव नई बात नहीं है. अस्पताल के कर्मियों का कहना है कि बारिश होने पर यहां हर साल पानी भर जाता है. अस्पतालकर्मी धीरज कुमार ने कहा "यहां हर साल जम-जमाव होता है. पिछले साल तो इससे भी अधिक पानी भर गया था. कोरोना महामारी के समय इस तरह जल जमाव होता है तो इससे संक्रमण बढ़ने का खतरा है."

देखें वीडियो

गंदे पानी में काम करने को हैं मजबूर
"हमलोग हर साल जल जमाव की समस्या से दो चार होते हैं. बारिश का मौसम आने से पहले ही दवाओं और अन्य जरूरी सामानों को थोड़ी ऊंचाई पर रख देते हैं. हमारे यहां दवा रखने के लिए रैक की कमी है. हमलोग यहां गंदे पाने में काम करने को मजबूर हैं."- कुमारी ज्योत्सना, अस्पताल कर्मी

'अस्पताल आने में बहुत कठिनाई हो रही है. कोरोना जांच कराने आया हूं. कठिनाई है फिर भी जांच कराना जरूरी है. इसलिए अस्पताल आए हैं.'- मनोज कुमार

पानी निकालने की कवायद शुरू
अस्पताल में जलजमाव होने के बाद नगर निगम भी हरकत में आ गया है. पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है. एक ओर जहां मरीजों, उनके परिजनों सहित स्वास्थ्यकर्मियों को असुविधा हो रही है. वहीं, निगम प्रशासन ने दावा किया है कि 3 घंटे के भीतर पानी निकाल दिया जाएगा.

water logging in government hospital
जयप्रभा अस्पताल में जल जमाव.

जय प्रभा अस्पताल को बनाया गया है कोविड अस्पताल
बता दें कि कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर जय प्रभा अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है. यहां कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा है. हालांकि संक्रमण दर में कमी आने कारण अस्पताल में भी मरीजों की संख्या कम हुई है.

दावा हुआ फेल
2019 की तरह राजधानी पटना में जलजमाव नहीं होगा, पटना नगर निगम ने यह दावा किया था. यास तूफान की वजह से लगातार हो रही बारिश ने पटना को एक बार फिर पानी-पानी कर दिया. हर तरफ जल जमाव की स्थिति बनी हुई है.

यह भी पढ़ें- Yass Effect: पटना की मुख्य सड़कों पर घुटनों भर जमा हुआ पानी, आवागमन में हो रही परेशानी

पटना: चक्रवाती तूफान यास (cyclone yaas) के चलते बिहार में लगातार बारिश हो रही है. बारिश के चलते पटना के कई इलाकों में जल जमाव हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चक्रवाती तूफान को देखते हुए तैयारी करने का आदेश दिया था, लेकिन जल-जमाव के जो दृश्य दिख रहे हैं उसने सरकारी तैयारी की पोल खोल दी है. स्थिति यह है कि कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे शहर के जयप्रभा अस्पताल में पानी भर गया और दवाएं तैरने लगीं.

यह भी पढ़ें- यास तूफान का असर, लगातार बारिश से पटना में जलजमाव, जय प्रभा अस्पताल में घुसा पानी

अस्पतालकर्मी पानी से दवाओं को निकालने में जुटे दिखे. इस अस्पताल में जल जमाव नई बात नहीं है. अस्पताल के कर्मियों का कहना है कि बारिश होने पर यहां हर साल पानी भर जाता है. अस्पतालकर्मी धीरज कुमार ने कहा "यहां हर साल जम-जमाव होता है. पिछले साल तो इससे भी अधिक पानी भर गया था. कोरोना महामारी के समय इस तरह जल जमाव होता है तो इससे संक्रमण बढ़ने का खतरा है."

देखें वीडियो

गंदे पानी में काम करने को हैं मजबूर
"हमलोग हर साल जल जमाव की समस्या से दो चार होते हैं. बारिश का मौसम आने से पहले ही दवाओं और अन्य जरूरी सामानों को थोड़ी ऊंचाई पर रख देते हैं. हमारे यहां दवा रखने के लिए रैक की कमी है. हमलोग यहां गंदे पाने में काम करने को मजबूर हैं."- कुमारी ज्योत्सना, अस्पताल कर्मी

'अस्पताल आने में बहुत कठिनाई हो रही है. कोरोना जांच कराने आया हूं. कठिनाई है फिर भी जांच कराना जरूरी है. इसलिए अस्पताल आए हैं.'- मनोज कुमार

पानी निकालने की कवायद शुरू
अस्पताल में जलजमाव होने के बाद नगर निगम भी हरकत में आ गया है. पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है. एक ओर जहां मरीजों, उनके परिजनों सहित स्वास्थ्यकर्मियों को असुविधा हो रही है. वहीं, निगम प्रशासन ने दावा किया है कि 3 घंटे के भीतर पानी निकाल दिया जाएगा.

water logging in government hospital
जयप्रभा अस्पताल में जल जमाव.

जय प्रभा अस्पताल को बनाया गया है कोविड अस्पताल
बता दें कि कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर जय प्रभा अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है. यहां कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा है. हालांकि संक्रमण दर में कमी आने कारण अस्पताल में भी मरीजों की संख्या कम हुई है.

दावा हुआ फेल
2019 की तरह राजधानी पटना में जलजमाव नहीं होगा, पटना नगर निगम ने यह दावा किया था. यास तूफान की वजह से लगातार हो रही बारिश ने पटना को एक बार फिर पानी-पानी कर दिया. हर तरफ जल जमाव की स्थिति बनी हुई है.

यह भी पढ़ें- Yass Effect: पटना की मुख्य सड़कों पर घुटनों भर जमा हुआ पानी, आवागमन में हो रही परेशानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.