ETV Bharat / state

बिहार में मिचौंग तूफान का असर, हल्की बारिश से कई जिलों में बदला मौसम, बढ़ी ठंड - Patna News

Michong Cyclone: बिहार में साइक्लोन मिचौंग का असर दिखने लगा है. राजधानी पटना में बुधवार से हल्की बारिश के बाद गुरुवार को रूक रूक कर हो रही बारिश से लोग घरों में दुबके हैं. 48 घंटों बाद न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के साथ ठंड में बढ़ोतरी की संभावना है.पढ़ें पूरी खबर.

बिहार में मिचौंग तूफान का असर
बिहार में मिचौंग तूफान का असर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 7, 2023, 3:55 PM IST

Updated : Dec 7, 2023, 4:09 PM IST

पटना में मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार

पटना: बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया है. मिचौंग चक्रवाती तूफान का असर दिखने लगा है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि करीब दस जिलों में इस तूफान का असर है. बिहार में बुधवार देर शाम से बूंदाबांदी शुरू हुई है और आज गुरुवार को पटना सहित बिहार के कई जिलों में बारिश हो रही है. बारिश ज्यादा तेज नहीं है, लेकिन कभी हल्की बारिश हो रही है तो कभी तेज भी हो रही है. जिस कारण से लोगों को परेशानी हो रही है.

10 जिलों में चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर: बीते 24 घंटों के दौरान नालंदा और भागलपुर में हल्की वर्षा दर्ज की गई. पटना समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई. राजधानी का न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है. साइक्लोन मिचौंग का असर से लोग घरों में दुबके हैं, जो बाहर निकले है वो छाता के साथ दिख रहें है. सुबह में शाम जैसा नजारा है. मौसम के मिजाज बदलने से ठंड ने दस्तक दे दी है.

  • बिहार राज्य का दैनिक मौसम रिपोर्ट दिनांक 07.12.2023. pic.twitter.com/xzVT4bAfzm

    — मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) December 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कुहासे का प्रकोप देखने को मिलेगा: पटना मौसम विभाग के तरफ से विज्ञप्ति जारी करके यह जानकारी दिया गया है कि पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया, फारबिसगंज, गोपालगंज, बक्सर, जमुई, वैशाली, कैमूर, मोतिहारी के साथ कई जिलों में बारिश हो रही है. ठंड के मौसम में भले ही लोग गर्म कपड़ा पहनकर सड़कों पर निकले हैं लेकिन बूंदाबांदी भींग रहे हैं.

बढ़ेगी ठंड: मौसम विभाग के तरफ से यह भी बताया गया है कि आज से कई इलाकों में धुंध और कुहासे का प्रकोप देखने को मिलेगा. 48 घंटों बाद न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के साथ ठंड में बढ़ोतरी की संभावना है.

"पूरे राज्य में हल्की बारिश हो रही है. कल से मौसम साफ हो जाएगा. छह दिनों तक मौसम ड्राय रहेगा. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार तीन से पांच डिग्री तामपान में कमी देखने के मिलेगी. हालांकि इसके बाद जिले में कहीं-कही धुंध भी देखने को मिलेगा."- आशीश कुमार, मौसम वैज्ञानिक

ये भी पढ़ें

Cyclone Mocha: बिहार में मोचा तूफान का असर, कई जिलों में बदला मौसम.. बारिश और आंधी को लेकर अलर्ट

Bihar weather: पटना में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश से गर्मी से मिली राहत

पटना में मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार

पटना: बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया है. मिचौंग चक्रवाती तूफान का असर दिखने लगा है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि करीब दस जिलों में इस तूफान का असर है. बिहार में बुधवार देर शाम से बूंदाबांदी शुरू हुई है और आज गुरुवार को पटना सहित बिहार के कई जिलों में बारिश हो रही है. बारिश ज्यादा तेज नहीं है, लेकिन कभी हल्की बारिश हो रही है तो कभी तेज भी हो रही है. जिस कारण से लोगों को परेशानी हो रही है.

10 जिलों में चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर: बीते 24 घंटों के दौरान नालंदा और भागलपुर में हल्की वर्षा दर्ज की गई. पटना समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई. राजधानी का न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है. साइक्लोन मिचौंग का असर से लोग घरों में दुबके हैं, जो बाहर निकले है वो छाता के साथ दिख रहें है. सुबह में शाम जैसा नजारा है. मौसम के मिजाज बदलने से ठंड ने दस्तक दे दी है.

  • बिहार राज्य का दैनिक मौसम रिपोर्ट दिनांक 07.12.2023. pic.twitter.com/xzVT4bAfzm

    — मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) December 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कुहासे का प्रकोप देखने को मिलेगा: पटना मौसम विभाग के तरफ से विज्ञप्ति जारी करके यह जानकारी दिया गया है कि पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया, फारबिसगंज, गोपालगंज, बक्सर, जमुई, वैशाली, कैमूर, मोतिहारी के साथ कई जिलों में बारिश हो रही है. ठंड के मौसम में भले ही लोग गर्म कपड़ा पहनकर सड़कों पर निकले हैं लेकिन बूंदाबांदी भींग रहे हैं.

बढ़ेगी ठंड: मौसम विभाग के तरफ से यह भी बताया गया है कि आज से कई इलाकों में धुंध और कुहासे का प्रकोप देखने को मिलेगा. 48 घंटों बाद न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के साथ ठंड में बढ़ोतरी की संभावना है.

"पूरे राज्य में हल्की बारिश हो रही है. कल से मौसम साफ हो जाएगा. छह दिनों तक मौसम ड्राय रहेगा. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार तीन से पांच डिग्री तामपान में कमी देखने के मिलेगी. हालांकि इसके बाद जिले में कहीं-कही धुंध भी देखने को मिलेगा."- आशीश कुमार, मौसम वैज्ञानिक

ये भी पढ़ें

Cyclone Mocha: बिहार में मोचा तूफान का असर, कई जिलों में बदला मौसम.. बारिश और आंधी को लेकर अलर्ट

Bihar weather: पटना में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश से गर्मी से मिली राहत

Last Updated : Dec 7, 2023, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.