भागलपुरः बिहार में राष्ट्रीय युवा योजना के तहत शांति व सद्भावना साइकिल यात्रा निकाली गई. पश्चिमी चंपारण से साइकिल यात्रा निकाल कर टीम भागलपुर के नवगछिया पहुंची. यह यात्रा पश्चिमी चंपारण से 2 अक्टूबर से शुरू होकर 25 अक्टूबर तक पटना पहुंचेगी. इस यात्रा का उद्देश्य, बिहार के विभिन्न जिलों में युवाओं को डॉ एस एन सुब्बाराव (भाई जी) का संदेश देना. इस दौरान महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलने का उपदेश भी दिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः CRPF Bike Rally: बाइक से 10 हजार KM की यात्रा पर CRPF महिला जवान, बिहार पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
कौ हैं डॉ एस एन सुब्बाराव? बता दें कि 7 फरवरी 1923 को कर्नाटक के बेंगलुरु में जन्मे कृष्ण सुबह राव ने 13 वर्ष की उम्र से ही आजादी के आंदोलन से जुड़ गए. वकालत की शिक्षा लेने के बाद राष्ट्रीय सेवा दल संगठन का काम किया जो बाद में कांग्रेस सेवा दल हो गया था. सुबह राव भाई जी का बिहार से पुराना नाता रहा है. बिहार के कई जिलों में अपनी सद्भावना का संदेश प्रसारित करते थे.
अहिंसा के लिए प्रेरित किया भाईजीः 90 के दशक में समस्या से पीड़ित पश्चिमी चंपारण के रामनगर स्थानिक इलाकों में शांति शिविर का आयोजन किया गया था. जहां से ग्रामीण क्षेत्र के जवानों को अहिंसा के लिए प्रेरित किया गया. उनके इस विचारधारा को अन्य लोगों में फैलाने के लिए 2 अक्टूबर से पश्चिम चंपारण से या रैली शुरू हुई है. 25 अक्टूबर को पटना में रैली संपन्न होगी.
200 प्रतिभागी यात्रा में होंगे शामिलः इस साइकिल रैली में कई युवा और बुद्धिजीवी शामिल हैं. साइकिल रैली के सूत्रधार अशोक भारत हैं, जिनके नेतृत्व में यह रैली चल रही है. भाई जी की संदेश यात्रा को पटना में पहुंचने के लिए राष्ट्रीय शांति और सद्भावना शिविर लगाया जा रहा है. करीब 200 प्रतिभागी इसमें शामिल होंगे. जगह-जगह से प्रतिभागी जुड़ रहे हैं. राष्ट्र के प्रति प्रेम, राष्ट्रीय एकता व सद्भावना का संदेश देते हुए पटना में कार्यक्रम को पूर्ण किया जाएगा.
"2 अक्टूबर से साइकिल यात्रा निकाली गई है.युवाओं को डॉ एस एन सुब्बाराव के संदेश और महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलने का उपदेश देना इस यात्रा का उद्देश्य है. बिहार के विभिन्न जिला होते हुए 25 अक्टूबर को पटना में रैली संपन्न होगी." -अशोक भारत, रैली के नेतृत्वकर्ता