पटनाः बिहार में साइबर ठगों से आईपीएस अधिकारी भी अछूते नहीं हैं. ताजा मामला पटना का है. बिहार के एडीजी सुरक्षा आईपीएस अधिकारी बच्चू सिंह मीणा इस बार साइबर ठगों के निशाने पर हैं. दरअसल उनके नाम से साइबर ठगों के द्वारा फर्जी अकाउंट बनाया गया है.
ये फर्जी अकाउंट फेसबुक पर बना है. साइबर ठग एडीजी के फर्जी अकाउंट का उपयोग लोगों से पैसे मांगने के लिए कर रहे हैं. इस बारे में खुद एडीजी सुरक्षा बच्चू सिंह मीणा ने जानकारी दी है.
इसे भी पढ़ेंः साइबर अपराधियों ने युवक के खाते से 74 हजार रुपये उड़ाये, FIR दर्ज
एडीजी ने की लोगों से अपील
अपने नाम से चल रहे फर्जी अकाउंट और उसके द्वारा लोगों से पैसे मांगने की बात जैसे ही एडीजी सुरक्षा बच्चू सिंह मीणा को पता चली, उन्होंने इसकी जानकारी फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर लोगों को दी. आईपीएस अधिकारी मीणा ने लोगों से अपील करते हुए लिखा है कि वे सचेत रहें, साइबर ठागों ने उनकी तस्वीर लगाकर फेसबुक अकाउंट बनाया है. उन्होंने लिखा -
"मेरे दोस्तों, किसी ने मेरे नाम से फेक फेसबुक अकाउंट बनाया है और लोगों को फ्रेड रिक्वेस्ट भेज रहा है. कृप्या उस पर रिस्पांड न करें. महामारी के दौर में अपना हर तरीके से ख्याल रखें, धन्यवाद. " बच्चू सिंह मीणा, एडीजी सुरक्षा बिहार
पहले भी हो चुके हैं ठगी का शिकार
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब साइबर ठगों ने एडीजी सुरक्षा बच्चू सिंह मीणा को अपना निशाना बनाया हो. इससे पहले 2019 में भी बच्चू सिंह मीणा का अकाउंट साइबर ठगों ने हैक कर लिया था. आईपीएस अधिकारी बच्चू सिंह मीणा बिहार के कई जिलों में बतौर एसीपी काम कर चुके हैं.
वह सबसे ज्यादा चर्चित उस समय हुए थे जब वे दिवंगत नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के पीछे पड़े थे. तब उन्हें बुर्का का सहारा लेकर भागना पड़ा था. वर्तमान में वे एडीजी स्पेशल सिक्योरिटी में तैनात हैं. कुछ ही दिन पहले आईजी सिक्योरिटी के पद से उनको प्रमोट किया गया है.
कोरोना काल में बढ़ें मामले
एडीजी सुरक्षा बच्चू सिंह मीणा के अलावा कई बड़े और नामचीन लोगों के नामों से साइबर ठग फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे ऐठ चुके हैं. बता दें कि कोरोना काल में साइबर ठगी के मामलो में भारी इजाफा हुआ है. आम लोगों से लेकर बड़े अधिकारी तक इन ठगों के निशाने पर हैं.