पटना: इफको खाद की फर्जी साइट बनाने वाले इस गिरोह के लोगों ने अपने फर्जी साइट पर लोगों से साइबर फ्रॉड से बचने के कई विज्ञापनों को भी चस्पा रखा था. इस पूरे गिरोह के दो साइबर ठगों को पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर ठगों के पास से बरामद एक काले रंग के बैग से पुलिस ने एक लैपटॉप और साइबर ठगी को अंजाम देने वाले कई दस्तावेज भी बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें- साइबर क्राइम में 'जामताड़ा' बनता जा रहा पटना, सेक्सटॉर्शन और फर्जी वेबसाइट से ठगी के मामले बढ़े
साइबर ठग गिरोह का खुलासा : दरअसल देश के सबसे बड़े खाद कंपनी इफको की फर्जी साइट बना कर महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, गुजरात, अरुणाचल प्रदेश के साथ-साथ बिहार झारखंड, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और अन्य कई राज्यों के लोगों को इफको खाद कंपनी की फ्रेंचाइजी और एजेंसी देने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की है. इसी सिलसिले में आनंद मुरारी उर्फ राजा और रंजन कुमार उर्फ अंकित को पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के बाईपास की सुनसान सड़क पर लगे एक उजले रंग की चार पहिया वाहन के साथ पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
दो साइबर ठग गिरफ्तार : गिरफ्तारी के दौरान इन दोनों साइबर ठगों ने अपने चार पहिया वाहन में रखे काले रंग के बैग को वाहन से बाहर फेंकने की कोशिश भी की. हालांकि मौके पर मौजूद पुकिसकर्मियो ने उस बैग को भी बरामद कर लिया. उस बैग से पुलिस ने एक लैपटॉप, 9 अलग-अलग बैकों के डेबिट कार्ड, विभिन्न बैंकों के 4 चार पासबुक, 5 मोबाइल फोन और साइबर ठगी को अंजाम देने वाले कई दस्तवेजों को भी बरामद किया है.
इफको खाद कंपनी के नाम पर फर्जी साइट : मामले की जानकारी देते हुए पत्रकार नगर थाना प्रभारी मनोरंजन भारती ने बताया कि गिरफ्त में आए दोनों साइबर ठगों ने इफको खाद कंपनी के नाम पर फर्जी साइट बना रखी थी. और इसी फर्जी साइट के जरिए देश के विभिन्न राज्यों के सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी इस गिरोह के लोगों ने कर ली थी. इसी कड़ी में पटना के बाईपास के 90 फीट इलाके के सुनसान सड़क पर लगी चार पहिया वाहन से इस गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया गया है.
'इस गिरोह के सदस्य फर्जी खाद कंपनी के साइट पर लोगों को साइबर ठगी से बचने की पहले सुझाव देने का विज्ञापन भी चस्पा करते थे. जिससे लोगों को विश्वास में लिया जा सके. गिरोह के लोगों ने वर्ष 2019 में खाद की किल्लत के बाद इस फर्जी साइट को तैयार करके देशभर के हजारों लोगों को साइबर फ्रॉड का शिकार बनाते थे. फिलहाल गिरफ्तार दोनों साइबर ठगों से इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की जानकारी को लेकर पूछताछ की जा रही है.' - मनोरंजन भारती, थाना प्रभारी