पटनाः लॉकडाउन के दौरान साइबर अपराधी काफी एक्टिव हो गए हैं. आम जनता को लोन देने का झांसा देकर उनके खाते से उनके पैसे को साइबर फ्रॉड निकाल ले रहे हैं. बैंकों के साथ-साथ साइबर सेल और थाने में लगातार साइबर फ्रॉड से जुड़े मामले आ रहे हैं. वहीं, बिहार के हर जिले में साइबर सेल का गठन किया गया है. जिसके माध्यम से साइबर क्राइम के ऊपर लगातार निगरानी की जा रही है.
लॉकडाउन में साइबर अपराधी एक्टिव
बिहार में साइबर अपराध की घटना में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. राजधानी पटना के रहने वाले प्रदीप कुमार के भी खाते से पिछले शनिवार को साइबर अपराधियों ने लोन देने का झांसा देकर उनके खाते से 9000 से ज्यादा रुपए निकाल लिए. जिससे वह काफी परेशान है. बैंक को कंप्लेन करने के बावजूद भी उनके पैसे वापस नहीं हो रहे हैं. वहीं, बैंक और पुलिस प्रशासन की तरफ से आम जनता से लगातार अपील की जा रहा है कि अपना ओटीपी और बैंक डिटेल किसी से भी शेयर ना करें. इसके बावजूद भी इस तरह की घटना पर लगाम नहीं लग पा रहा है.
साइबर सेल का गठन
कुल मिलाकर बात करें तो बिहार में लगातार लॉक डाउन के दौरान साइबर अपराधी एक्टिव हो गए हैं. जिस वजह से आम जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. आम जनता को साइबर अपराधी अपना शिकार बना रहे है. वहीं, लगातार हो रहे साइबर घटना को देखते हुए बिहार पुलिस ने हर जिले में साइबर सेल का गठन किया है. हर साइबर सेल में पुलिस बल के साथ-साथ टेक्निकल एक्सपर्ट की भी नियुक्ति की गई है.