पटना: राजधानी पटना में कुछ जगहों को छोड़कर सोमवार से सभी दुकानें खुल गई हैं. दुकान खुलने से दुकानदारों को थोड़ी खुशी हुई. लेकिन उनकी खुशी उस समय फीकी पड़ गई, जब ग्राहक खरीदारी करने नहीं पहुंचे. बाजारों में चहलकदमी नहीं होने के कारण दुकानदारों की परेशानी बढ़ गई है.
लॉकडाउन 4 लागू होते ही जिला प्रसाशन ने दुकान खोलने का आदेश कुछ शर्तों पर जारी किया है. आज यानी सोमवार से सार्वजनिक स्थान, शॉपिंग मॉल, मंदिर छोड़कर सभी दुकानें खुल गई हैं. लेकिन ग्राहक पहुंच नहीं रहे हैं. दुकानदार अमित गुप्ता ने कहा कि दुकानें तो खुल गई हैं. लेकिन जब तक कोई ग्राहक नहीं आए, तब तक कुछ नहीं होने वाला है.
सोमवार से खुली दुकानें
बता दें कि जिला प्रशासन ने सोमवार से सभी दुकान खोलने का आदेश जारी किया है. प्रशासन के मुताबिक दुकानें खुली भी हैं. लेकिन जिस उम्मीद से दुकानदारों में खुशी थी. वो बिक्री नहीं होने से डूब गई. मालूम हो कि लॉकडाउन के कारण लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. कईयों की नौकरियां चली गई तो कई मजदूरों के काम बंद हो गए.