पटनाः बिहार की राजधानी पटना में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया (Republic Day Celebrations in Patna ) गया. हर सरकारी और निजी संस्थानों में तिरंगा झंडा फहराया गया. इसके साथ ही गणतंत्र दिवस की संध्या राजभवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
ये भी पढ़ेंः Republic Day 2023: सूबे में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, देशभक्ति की रंग में रंगा बिहार
राजेंद्र मंडप में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनः स्वागत समारोह के बाद राजभवन परिसर स्थित राजेन्द्र मंडप में भारतीय नृत्य कला मंदिर, पटना और किलकारी बाल भवन, पटना के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसमें मनमोहक नृत्य, गीत और संगीत की प्रस्तुति दी गई. सांस्कृतिक कार्यक्रम शास्त्रीय संगीत का आयोजन भी किया गया. इसके अलावा शास्त्रीय गायन, लोकगीत, कथक नृत्य, लोक नृत्य, देशभक्ति फ्यूजन नृत्य, नृत्य नाटिका आदि की प्रस्तुति दी गई. कलाकारों की आकर्षक प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया.
राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी हुए कार्यक्रम में शामिलः स्वागत समारोह में राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, बिहार विधान परिषद् में विरोधी दल के माननीय नेता सम्राट चौधरी, बिहार विधान सभा में विरोधी दल के माननीय नेता विजय कुमार सिन्हा, पटना नगर निगम की मेयर, जन-प्रतिनिधिगण, बिहार के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक, वरीय सैन्य पदाधिकारीगण, विभिन्न आयोगों/समितियों/संगठनों के अध्यक्ष एवं सदस्यगण, वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारीगण, बुद्धिजीवीगण और अन्य गणमान्य अतिथिगण शामिल हुए.
धूमधाम से पूरे सूबे में मना गणतंत्र दिवसः बिहार की राजधानी समेत हर जिलें में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया. विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन किया गया. इसके अलावा कई जगह स्कूलों में छोटे-छोटे बच्चों ने सुबह-सुबह प्रभात फेरी भी निकाली. पूरे दिन हर जगह देशभक्ति गाने गूंजते रहे. ऐसा लगा मानो पूरा बिहार देशभक्ति की रंग में रंग गया हो.