पटना: बिहार विधानसभा भवन (Bihar Assembly Bhawan) शताब्दी वर्ष समारोह के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) पटना पहुंचे हैं. राष्ट्रपति के सम्मान में गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि भोज का आयोजन किया गया. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति के साथ देश की प्रथम महिला सविता कोविंद भी मौजूद रही.
ये भी पढ़ें- '100 साल पूरा होने पर गर्व.. हमेशा इतिहास रचता है बिहार'
इस दौरान राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा एवं बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने महामहिम राष्ट्रपति का अभिवादन कर उनका स्वागत किया.
वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ विपिन मिश्रा एवं अमरनाथ झा द्वारा शंखवादन कर किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वाति सिन्हा ने दुर्गा स्तुति पर आधारित कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया. जबकि ध्रुपद गायक मल्लिक बंधुओं प्रशांत मल्लिक एवं निशांत मल्लिक ने शास्त्रीय संगीत का समां बांधा. इस दौरान स्वर कोकिला पद्म भूषण, प्रख्यात लोक गायिका शारदा सिन्हा ने अपनी प्रस्तुति दी.
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, राज्य सरकार के कई मंत्री, सांसद विधायक. विधान पार्षद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद सहित अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल और विभिन्न विभागों के सचिव और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बिहार विधानसभा भवन के 100 साल पूरा होने पर आयोजित शताब्दी वर्ष समारोह में भाग लेने बिहार दौरे पर हैं. गुरुवार को विधानसभा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुंचे. सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के आवास पर भोजन किया.
शुक्रवार को राष्ट्रपति महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे, बुद्ध स्मृति पार्क में जाएंगे और गांधी मैदान स्थित खादी मॉल का जायजा लेंगे. इसके बाद पटना सिटी स्थित गुरुद्वारा में मत्था भी टेकेंगे और 22 अक्टूबर को राष्ट्रपति दिल्ली लौट जाएंगे.
ये भी पढ़ें- शताब्दी समारोह में बोले CM नीतीश- 'बिहारी राष्ट्रपति हैं रामनाथ कोविंद'