पटना: 6 जुलाई को राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के मुन्ना चक इलाके स्थित ज्वैलरी गार्डन से हथियारबंद अपराधियों ने लाखों रुपए की ज्वेलरी लूट ली थी. मंगलवार को इस मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी दी है. इस लूट कांड में शामिल छह अपराधियों को कंकड़बाग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट की ज्वेलरी भी बरामद की गई है. लूट कांड में शामिल अपराधी वैशाली जिले के बताए गए हैं.
बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे अपराधी
एसएसपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ये अपराधी किसी भी घटना को अंजाम देने से पहले उस इलाके में एक कमरा किराया पर लेते हैं. उसके बाद आसपास के क्षेत्रों की रेकी की कर इस गैंग में शामिल अपराधी लूट की घटना को अंजाम देते हैं. इसी कड़ी में मुन्ना के ज्वैलरी गार्डन लूट कांड से ठीक 25 दिन पहले इन अपराधियों ने उस दुकान के नजदीक एक कमरा किराए पर लिया था. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने इस कमरे को छोड़कर कंकड़बाग इलाके में एक कमरा ले लिया. जहां गिरफ्तार किए गए अपराधी एक बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस ने समय रहते हैं इन लुटेरों को कंकड़बाग इलाके से गिरफ्तार कर लिया.
लूटे केआभूषण सहित अपराधी गिरफ्तार
एसएसपी ने बताया कि इस मामले में कुल 9 अपराधी शामिल थे. फिलहाल अपराधियों को कंकड़बाग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य दो अपराधियों को हाजीपुर से कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया गया था. घटना का मास्टरमाइंड अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. एसएसपी ने इस मामले में संलिप्त मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने का आश्वासन दिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गई ज्वेलरी में से 500 ग्राम चांदी, 85 ग्राम स्वर्ण आभूषण सहित 20 हजार रुपये नकद बारमद किए गए हैं. साथ ही एक लोडेड पिस्टल और 14 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों पर अलग-अलग थाना क्षेत्र में दर्जनों कांड दर्ज है. एसएसपी ने बताया गिरफ्तार अपराधी बहुचर्चित वैशाली सदर कोर्ट परिसर में गोलीबारी करने के मामले में भी पूर्व से वांछित है.