पटना: राजधानी पटना में शिक्षक नियोजन (Bihar Teacher Recruitment 7th Phase) को लेकर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया है. सीटीईटी उतीर्ण छात्रों ने सातवें चरण के शिक्षक नियोजन को लेकर धरना (CTET candidates Protest for Seventh Phase Teacher Recruitment) दिया. दरअसल सातवीं चरण की नियोजन प्रक्रिया शुरू नहीं होने के कारण सीटीईटी उतीर्ण अभ्यर्थी सड़क पर उतरकर हंगामा कर रहे हैं.
सचिवालय के पास अभ्यर्थियों का हंगामा: शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Education Minister Vijay Choudhary) के आवास को घेरने जा रहे इन अभ्यर्थियों को पुलिस ने सचिवालय के पास घेर लिया, जहां वो जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि बार बार सिर्फ आश्वासन दिया जाता है लेकिन बहाली नहीं की जा रही है इसीलिए हम सड़क पर हैं. गया से आए अभ्यर्थी दिव्यांशु रंजन का कहना है कि हम सातवें चरण के शिक्षक बहाली के अभ्यर्थी हैं. हमारी मांग है कि जल्द से जल्द हमें नियुक्ति दी जाए.
"सरकार लगातार हमें गुमराह कर रही है. जो आश्वासन दिया जाता है उससे बार-बार सरकार मुकर जाती है. छठे चरण के बाद सातवें चरण में नियुक्ति का आश्वासन दिया गया था लेकिन आज तक उसे पूरा नहीं किया गया. अब सरकार अपनी बात से पलट रही है."- दिव्यांशु रंजन,अभ्यर्थी
सातवें चरण में बहाली की मांग: बता दें कि बिहार में सीटेट-बीटेट पास सभी अभ्यर्थियों की बहाली का मामला पिछले तीन वर्षों से लटका हुआ है. छठे चरणों की प्रक्रिया लगभग समाप्त हो रही है. लेकिन इस चरण के बाद भी बचे सीटेट-बीटेट पास अभ्यर्थी सातवें चरण की बहाली की मांग को लेकर मार्च से ही राज्य की राजधानी पटना समेत राज्य के अन्य हिस्सों में आंदोलन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि सरकार जल्द से जल्द उन्हें नियुक्ति पत्र दे. अभ्यर्थियों का कहना है कि वे वर्ष 2019 से इसका इंतजार कर रहे हैं.
पढ़ें- TET शिक्षकों का एक दिवसीय धरना, सरकार पर लगाया सौतेला व्यवहार का आरोप
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP