पटना: जिले में कोरोना काल के दौरान सभी मंदिर के पट खोल दिए गए हैं. कोरोना का ख्याल रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ श्रद्धालु मां के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. वहीं आज नवरात्र के तीसरे दिन मां चन्द्रघण्टा की पूजन कर वैदिक मंत्रों के साथ सम्पन्न किया जा रहा है.
नवरात्र के तीसरे दिन मंदिरों में उमड़ी भीड़
नवरात्र के तीसरे दिन मां चन्द्रघण्टा की पूजन वैदिक मंत्रों के साथ किया गया. सुबह से ही श्रद्धालु अगमकुआं शीतला मन्दिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे. अगमकुआं मन्दिर में माता शीतला का भव्य शृंगार किया गया.
श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का किया पालन
कोरोना काल को देखते हुए श्रद्धालु शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आए. इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ देखी गई.