पटना: कोरोना महामारी को लेकर जारी गाइडलाइंस के बीच पूरे देश में होली का त्योहार पूरे उल्लास के मनाया जा रहा है. होली को लेकर राजधानी के मीट और मछली बाजारों में काफी रौनक है. यहां सुबह से ही लोगों की भीड़ देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें- होली मुबारक : राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी समेत देश-विदेश के नेताओं ने दी शुभकामनाएं
हालांकि होली को लेकर सामान्य दिनों की तुलना में चिकेन, मटन और मछली के दामों में काफी बढ़े हुए हैं. लेकिन लोग होली को लेकर काफी खरीददारी कर रहे हैं. राजधानी पटना के बोरिंग रोड चौराहे सहित सभी गली-मोहल्लों में चिकेन और मीट की दुकानों पर लोगों की लाइन लगी हुई है.
कीमतों में है काफी वृद्धि
बता दें कि राजधानी पटना में डेढ़ सौ रुपये किलो बिकने वाला चिकेन आज दौ सौ रुपये है. वहीं मटन 800 से 1000 रुपये किलो बिक रहा है.